
कृति सेनन और कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' को रिलीज हुए तीन दिन पूरे हो गए है। कार्तिक आर्यन की ये फिल्म 17 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। रिलीज से पहले चर्चा थी कि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और फिल्म तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
कार्तिक आर्यन की फिल्म ने पहले दिन 6 करोड़ रुपये, तो दूसरे दिन 6.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। अब इसके बाद अब फिल्म की तीसरे दिन की कमाई भी सामने आ चुकी है। फिल्म ने तीसरे दिन यानी रविवार को 7-7.5 करोड़ के बिच का कारोबार किया है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन तीन दिनों में 20 करोड़ के आसपास पहुंच गया है।
आपको बता दे, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 'शहजादा' ने रिलीज से पहले ही 65 करोड़ रुपये राइट्स बेचकर कमा लिए थे। इसको लेकर काफी चर्चा भी हुई थी। लेकिन अभी इन खबरों पर कोई अधिकारिक मुहर नहीं लगी है।














