दिलीप कुमार को भारत रत्न नहीं मिलने से हैरान हैं शत्रुघ्न, वैजयंती माला ने वीडियो से जताया शोक…

By: RajeshM Thu, 08 July 2021 1:32:03

दिलीप कुमार को भारत रत्न नहीं मिलने से हैरान हैं शत्रुघ्न, वैजयंती माला ने वीडियो से जताया शोक…

अभिनेता दिलीप कुमार बुधवार को 98 साल की उम्र में दुनिया से रुखसत हो गए। दिलीप कुमार के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है। क्रांति फिल्म में दिलीप कुमार के साथ काम कर चुके एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा भी उनके निधन से बेहद गमगीन हैं और शोक में डूबे हुए हैं। उन्हें हैरानी है कि दिलीप कुमार को आज तक भारत रत्न क्यों नहीं मिला। शॉट गन के नाम से मशहूर शत्रुघ्न का कहना है कि दिलीप कुमार भारतीय सिनेमा के आखिरी मोगल थे। हमने 1988 में राज कपूर को और 2011 में देव आनंद को खोया। इनके जाने का घाव अभी तक भरा नहीं था। ये तीनों एक्टर महान पर्सनैलिटी थे। लोग तो बहुत आते-जाते रहेंगे लेकिन दुर्लभ में दुर्लभतम दिलीप कुमार जैसा कोई नहीं होगा।


‘कॉमेडी में भी कम नहीं थे दिलीप कुमार’

वे समय के जादूगर थे। जब हम उनकी टाइमिंग की बात करते हैं तो इसका मतलब है कि दिलीप कुमार कॉमेडी में भी उतना ही जादूगर थे जितना ट्रेजडी किंग के रूप में। इसके सिर्फ दो उदाहण आजाद और गंगा जमुना से पता चल जाएगा कि वे कितने महान कॉमेडियन थे। मैं ऐसे किसी से भी तुलना नहीं करना चाहता हूं जिन्हें भारत रत्न मिला है, लेकिन मैं इतना कहना चाहूंगा कि दिलीप कुमार इस सम्मान के पूरी तरह से हकदार थे। उल्लेखनीय है कि दिलीप कुमार को 1991 में पद्म भूषण और 2015 में दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान पद्म विभूषण मिल चुका है। वे पाकिस्तान के सबसे बड़े नागरिक सम्मान निशान-ए-पाकिस्तान से भी नवाजे जा चुके हैं।

वैजयंती बोलीं, वे भले ही चले गए लेकिन हमारे पास ही हैं

‘ट्रेजडी किंग’ के साथ गंगा जमुना, नया दौर, मधुमति जैसी हिट फिल्मों में साथ काम कर चुकीं मशहूर अभिनेत्री वैजयंती माला ने दिलीप कुमार की पत्नी एक्ट्रेस सायरा बानो को वीडियो संदेश भेजकर दुख व्यक्त किया है। वैजयंती माला ने कहा कि मेरी प्यारी परी सायरा... दुख की इस घड़ी में मेरे पास शब्द नहीं हैं कि मैं हमारे प्रिय और आदरणीय दिलीप साहब के जाने पर हुए दुख को बयां कर सकूं। यह विश्वास करना मुश्किल है कि वे हमारे बीच नहीं हैं। वे भले ही चले गए लेकिन हमारे पास ही हैं। दिलीप साहब के साथ काम करने की बहुत सुंदर यादें मेरे पास हैं। आठ मूवी में हमने एक साथ काम किया।

तुम कहा करती थी न कि हम एक अच्छी टीम थे। मैंने एक सबसे अच्छा को-स्टार खो दिया है जिनके साथ मैं काम कर चुकी हूं। दिलीप साहब जैसे नोबल इंसान बहुत कम मिलते हैं। और तुम सायरा ...तुम्हारे जैसा बेहतरीन इंसान भी शायद ही मिले। तुमने दिलीप साहब की सेवा साथी ही नहीं बल्कि एक मां की तरह की है। मेरी प्यारी सायरा... भगवान ने एक नेकदिल इंसान को अपने करीब बुला लिया है। तुम अपना ख्याल रखना। दिलीप साहब हमारी यादों में हमेशा पास ही रहेंगे।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : छत पर कपड़े सुखाने आई युवती और बिगड़ी किराएदार युवक की नीयत, दुष्कर्म कर हुआ फरार

# कुमकुम भाग्य फेम शिखा सिंह हुईं टॉपलेस, ब्रेस्टफीडिंग की फोटो शेयर करने पर हुईं थीं ट्रोल

# …तो क्या रोहित शर्मा दोहराएंगे 2019 विश्व कप का प्रदर्शन? इस दिग्गज ने जताई है उम्मीद

# संयुक्त राष्ट्र ने फिर जताई कोरोना वायरस को लेकर चिंता, अब तक जा चुकी 40 लाख लोगों की जान

# एक बार चखेंगे सुलेमानी पराठे का स्वाद तो हमेशा करेंगे इसी की मांग #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com