'गेम चेंजर' की असफलता को लेकर शंकर ने मानी अपनी गलती, कहा और बेहतर हो सकती थी फिल्म

By: Rajesh Bhagtani Wed, 15 Jan 2025 5:35:47

'गेम चेंजर' की असफलता को लेकर शंकर ने मानी अपनी गलती, कहा और बेहतर हो सकती थी फिल्म

राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर' पर्दे पर आ गई है। 10 जनवरी को रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज परफॉर्म कर रही है। फिल्म को रिलीज हुए अभी 5 दिन हुए हैं और फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अभी 100 करोड़ का ही आंकड़ा पार किया है। ऐसे में 'गेम चेंजर' के निर्देशक एस शंकर ने फिल्म की एवरेज परफॉर्मेंस पर अपनी गलती होने की बात कही है।

बिहांडवुड्स टीवी को दिए एक हालिया इंटरव्यू में शंकर ने कबूल किया कि वो फिल्म में बहुत कुछ बेहतर कर सकते थे। उन्होंने कहा- 'कोई भी फिल्म मेकर अपनी फिल्म से कभी संतुष्ट नहीं होता। मुझे बिल्कुल पर लगता है कि ये फिल्म और बेहतर हो सकती थी। हमारे पास कई अच्छे सीन थे, लेकिन हमें उनमें काटकर छोटा करना पड़ा।'

'हमने कुछ बेहतरीन कंटेंट खो दिया. . .'


शंकर ने आगे कहा- 'इसका मतलब ये हुआ कि हमने कुछ बेहतरीन कंटेंट खो दिया। आप तीन घंटे की फिल्म में हर सीन को शामिल नहीं कर सकते। फिल्म का टोटल ड्यूरेशन पांच घंटे हो गया था। ये किसी स्कल्पचर को तराशने जैसा था। अगर आप कोई अच्छा स्कलप्चर बनाना चाहते हैं तो वो पत्थर की बनी हो तो बेहतर है। बता दें कि फिल्म 'गेम चेंजर' से शंकर ने अपना तेलुगु डेब्यू किया है।'

गानों पर 75 करोड़ रुपए खर्च करने की बात को नकारा

बता दें कि ऐसी खबरें भी थीं कि 'गेम चेंजर' के चार गानों- 'जरागांडी', 'धोप', 'नाना हयारन', और 'रा माचा माचा' पर मेकर्स ने 75 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। लेकिन अब शंकर ने इस बात से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा, 'ये सच नहीं है। लोग यहां तक कह रहे हैं कि हमारी फिल्म ने अपना टैक्स चार गुना बढ़ा लिया है।'

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com