शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैंस को जिस दिन का इंतजार था वो आ गया क्योंकि 2023 की सबसे बड़ी फिल्म 'पठान' का ट्रेलर आज यानी 10 जनवरी को रिलीज हो गया है। ट्रेलर में शाहरुख खान का फुल ऑन एक्शन अवतार में नजर आ रहे है। ट्रेलर फुल एक्शन से भरपूर है। जिसकों देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं।
ट्रेलर में शाहरुख का दमदार अवतार देखने लायक है।पठान में शाहरुख खान एक सोल्जर बने हैं। वे आतंकी ग्रुप के हमलेसे देश को बचाएंगे। जॉन अब्राहम भारत पर अटैक करने की प्लानिंग करते हैं। लेकिन किंग खान उनके इन इरादों को पूरा नहीं होने देंगे। अपने देश को आतंकी हमले से बचाने के लिए शाहरुख अपने वनवास को छोड़ एक्शन मोड में आ जाते हैं औरइस लड़ाई में पठान को मिलता है दीपिका पादुकोण का साथ। शाहरुख, दीपिका और जॉन अब्राहम के बीच की खूंखार जंग कुछ ही सेंकेड्स में आप में जोश भर देती है और शाहरुख का डायलॉग- पठान के घर में पार्टी रखी है तो... पठान तो आएगा...साथ में पटाखे भी लाएगा...शाहरुख के किलर एक्शन के साथ उनके लुक्स, फिजिक्स और दीपिका संग रोमांटिक केमिस्ट्री ने हर किसी का दिल जीत लिया है। ट्रेलर देखकर तो लग रहा है कि शाहरुख नए साल में बड़ा धमाका करने वाले हैं।
पठान 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट दीपिका पादुकोण दिखाई देने वाली हैं। जॉन अब्राहम भी अहम रोल में दिखेंगे। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी।