कैटरीना के बर्थडे पर केक खाए बिना चला गया डिलीवरी बॉय, Video देखें, अपारशक्ति के घर आई नन्हीं परी

By: RajeshM Fri, 27 Aug 2021 5:55:06

कैटरीना के बर्थडे पर केक खाए बिना चला गया डिलीवरी बॉय, Video देखें, अपारशक्ति के घर आई नन्हीं परी

कैटरीना कैफ हमेशा किसी न किसी कारण आकर्षण का केंद्र बनी रहती हैं। वे अपनी एक्टिंग से तो लोगों का दिल जीतना जानती है, साथ ही उनकी प्राइवेट लाइफ भी उन्हें खूब सुर्खियां दिलाती हैं। कैटरीना ने जब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था तो इसके बाद वे कई सालों तक सलमान खान के साथ अफेयर को लेकर चर्चाओं में रहीं। फिर कैटरीना का नाम रणबीर कपूर के साथ जुड़ा।

उनसे ब्रेकअप के बाद इन दिनों कैटरीना और विक्की कौशल को लेकर खूब अटकलें लगाई जाती रहती हैं। इसके अलावा कैटरीना सोशल मीडिया पर अपने फोटो और वीडियो के चलते भी फैंस का प्यार पाती हैं। अब कैटरीना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स को कैटरीना की बात टालते देखा जा रहा है। इसे देखकर ऐसा लगता है कि कैटरीना चाहे कितनी ही बड़ी सुपरस्टार क्यों न हों, इससे फूड डिलीवरी बॉय को कोई फर्क नहीं पड़ता है।


katrina kaif,actress katrina kaif,katrina video,zomato,katrina kaif birthday,aparshakti khurana,aparshakti father,bollywood news in hindi ,कैटरीना कैफ, एक्ट्रेस कैटरीना कैफ, कैटरीना वीडियो, जोमेटो, कैटरीना कैफ बर्थडे, अपारशक्ति खुराना, अपारशक्ति पिता, हिन्दी में बॉलीवुड समाचार

कैटरीना का यह वीडियो है एक फूड डिलीवरी ऐप का ऐड

दरअसल यह वीडियो एक फूड डिलीवरी ऐप का ऐड है। इसमें एक डिलीवरी बॉय कैटरीना के घर केक लेकर पहुंचता है। जब कैटरीना उसे देखती है तो कहती हैं कि मेरे बर्थडे पर केवल तुम टाइम पर आते हो। मैं तुम्हे केक खिलाए बिना नहीं जाने दूंगी। कैटरीना केक लेने अंदर जाती हैं लेकिन तभी डिलीवरी बॉय को अगले ऑर्डर का मैसेज आ जाता है। इस कारण डिलीवरी बॉय केक खाए बिना ही निकल जाता है। कैटरीना बाहर आकर देखती हैं तो वह जा चुका होता है। इस वीडियो से फूड डिलीवरी कंपनी ने काम को लेकर जागरुकता और सभी ग्राहकों में समानता की बात कही है। वीडियो शेयर करते हुए कैटरीना ने लिखा कि जोमैटो कृपया उसे मेरे अगले ऑर्डर पर भी भेजें? इस बार केक संभालकर रखेंगे।


katrina kaif,actress katrina kaif,katrina video,zomato,katrina kaif birthday,aparshakti khurana,aparshakti father,bollywood news in hindi ,कैटरीना कैफ, एक्ट्रेस कैटरीना कैफ, कैटरीना वीडियो, जोमेटो, कैटरीना कैफ बर्थडे, अपारशक्ति खुराना, अपारशक्ति पिता, हिन्दी में बॉलीवुड समाचार

अपारशक्ति ने किया बेटी के नाम का खुलासा

आयुष्मान खुराना के भाई एक्टर अपारशक्ति खुराना के घर नया मेहमान आया है। उनकी पत्नी आकृति ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी अपारशक्ति ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। अपारशक्ति ने इंस्टाग्राम पर एक कार्ड शेयर किया है। इस पर लिखा है कि अपारशक्ति और आकृति 27 अगस्त 2021 को अरजोई ए खुराना का प्यार से स्वागत करते हैं। एक्टर ने बेटी के नाम का खुलासा भी किया है।

उन्होंने उसका नाम अरजोई ए खुराना रखा है। इस पोस्ट पर भूमि पेडनेकर और नुसरत भरूचा सहित तमाम सिलेब्स बधाई दे रहे हैं। अपारशक्ति ने सितंबर 2014 में आकृति से शादी की थी। अपारशक्ति आखिरी बार रेमो डिसूजा की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' में नजर आए थे। जल्द ही उनकी हेलमेट फिल्म रिलीज होने वाली है। इसमें उनके अपोजिट प्रनूतन बहल हैं।

ये भी पढ़े :

# उत्तरप्रदेश : युवती को अकेला देख घर में घुस किया दुष्कर्म, बनाया अश्लील वीडियो, आरोपी गिरफ्तार

# हरियाणा सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में अब तक हो चुकी 30 गिरफ्तारी, जम्मू-कश्मीर में भी छापेमारी

# CM अशोक गहलोत के सीने में दर्द के बाद की गई एंजियोप्लास्टी, लगाया गया एक स्‍टेंट

# नेहा धूपिया हुईं 41 की, पति अंगद बेदी सहित करीना, अनुष्का, कैटरीना ने ऐसे किया विश, जानें-और बातें

# सुंदर दिखने की चाह मॉडल को पड़ गई भारी, हुआ ऐसा हाल कि करना पड़ रहा खड़े होकर हर काम

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com