शिव भक्ति में डूबीं सारा! बाबा अमरनाथ के किए दर्शन, 6 माह में 4 बार जा चुकी हैं महाकाल मंदिर

By: RajeshM Fri, 21 July 2023 11:18:52

शिव भक्ति में डूबीं सारा! बाबा अमरनाथ के किए दर्शन, 6 माह में 4 बार जा चुकी हैं महाकाल मंदिर

एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान अक्सर चर्चाओं में रहती हैं। सारा को मीडिया फ्रेंडली माना जाता है। सारा साफगोई के साथ अपनी बात रखना पसंद करती हैं। सारा की पिछली फिल्म विक्की कौशल के साथ जरा हटके-जरा बचके थी, जो 2 जून को रिलीज हुई थी। कम बजट में बनी इस फिल्म ने 87.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस आधार पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। इस बीच, सारा ने गुरुवार (20 जुलाई) को कश्मीर में अमरनाथ की पवित्र गुफा में जाकर बाबा बर्फानी के दर्शन किए।

सारा पूरी सुरक्षा के साथ बाबा की पवित्र गुफा पहुंचीं। इस समय अमरनाथ यात्रा चल रही है। यात्रा 1 जुलाई से शुरू हुई थी। पहला जत्था 30 जून को जम्मू से रवाना हुआ। यात्रा 31 अगस्त तक चलेगी। सारा अली खान शिव भक्त हैं। सारा ने पिछले 6 महीने में 4 बार उज्जैन (मध्य प्रदेश) में महाकाल के दर्शन भी किए। हालांकि इस कारण उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने निशाना भी बनाया।

sara ali khan,baba amarnath,actress sara ali khan,saif ali khan,Amrita Singh,mahakal temple

सारा ने कट्टरपंथियों को दिया था यह करारा जवाब

सारा जब पिछले महीने महाकाल पहुंची थीं तो वहां उन्होंने संध्या आरती करने के साथ नंदी हाल में आधे घंटे तक शिव जाप करते हुए ध्यान लगाया था। वे ट्रेडिशनल ड्रेस साड़ी में नजर आई थीं। सारा पिछले साल जनवरी में मां के साथ महाकाल मंदिर पहुंची थीं। आपको बता दें कि मंदिरों में जाने से सारा हमेशा कट्टरपंथियों के निशाने पर रहती हैं। फिल्म जरा हटके-जरा बचके के प्रमोशन के दौरान सारा ने विरोधियों को तगड़ा जवाब दिया था।

सारा ने कहा था कि मैं जितनी शिद्दत से अजमेर शरीफ जाऊंगी, उतनी ही शिद्दत से गुरुद्वारा बंगला साहिब या महाकाल जाऊंगी और जाती रहूंगी। जो मुझे ट्रोल करना चाहे वो कर सकते हैं। मुझ पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ता। कहीं भी जाने पर सबसे जरूरी बात ये होती है कि आपको वहां की ऊर्जा अच्छी लगनी चाहिए। मैं ऊर्जा में विश्वास रखती हूं।

ये भी पढ़े :

# रणवीर-आलिया इस दिलचस्प अंदाज में करेंगे “रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” फिल्म का प्रमोशन

# परेशान कर रही हैं आपको कब्ज की समस्या, आजमाकर देखें ये घरेलू नुस्खें

# क्या आपको भी परेशान कर रही है सिर में हुई खुजली, ये 7 हेयर मास्क दिलाएंगे राहत

# स्वास्थ्य के लिए घातक हो सकता है नमक का ज्यादा सेवन, जानें इससे होने वाले नुकसान

# सावन में साबूदाना डोसा के क्या कहने! व्रत करने वालों को खाने में आ जाएगा मजा, ऐसे बनाएं #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com