रिवीलिंग कपड़े पहन अपनी ऐसी अदाएं दिखाते हुए सपना भाभी ने शेयर किया वीडियो, कैप्शन में लिखा, 'गुड मॉर्निंग.. आप लोगों के लिए सरप्राइज'
By: Priyanka Maheshwari Fri, 04 Mar 2022 09:06:05
बोल्ड वेब सीरीज की क्वीन सपना भाभी यानी सपना सप्पू (Sapna Sappu) सोशल मीडिया पर अपने हुस्न का जादू बिखेरती रहती हैं। सपना सप्पू ने 'सपना भाभी' वेब सीरीज में भर-भरकर इंटीमेट सीन दिए थे जिससे उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं। इस सीरीज के अभी तक चार से ज्यादा सीजन आ चुके हैं। इसके अलावा उनके कई वेब सीरीज काफी चर्चा में रहे जिसमें 'तांक-झांक', 'लव लस्ट ड्रामा', 'सपना के अंगूर' और 'बॉस' शामिल हैं। सपना भाभी अक्सर सोशल मीडिया पर अपने ऐसे फोटोज और वीडियोज शेयर कर देती हैं जिससे फैंस की धड़कने बढ़ जाती है। इसी कड़ी में एक बार फिर सपना सप्पू ने इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया है। उनके द्वारा शेयर किया लेटेस्ट वीडियो फैंस को मदहोश कर रहा हैं।
क्या है वीडियो में?
वीडियो में सप्पा सप्पू (Sapna Sappu) 'पुष्पा' फिल्म के गाने 'ओ अंटावा' गाने पर लिपसिंक करती दिख रही हैं। वह बेहद रिवीलिंग कपड़ों में नजर आ रही हैं। उन्होंने कैमरे के सामने अपनी ऐसी अदाएं दिखाई हैं जिससे इंटरनेट पर तहलका मच गया है। सपना ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'गुड मॉर्निंग। आप लोगों के लिए सरप्राइज'। सपना के हर वीडियो पर फैंस दिल खोलकर प्यार बरसाते है। इस वीडियो पर भी फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'गुड मॉर्निंग सेक्सी क्वीन'। दूसरे ने कमेंट किया, 'सेक्सी लेडी बॉम्ब।' इसे अलावा फैंस ने कमेंट सेक्शन में हार्ट और फायर इमोजी की बरसात कर दी है। मालूम हो कि सपना सप्पू (Sapna Sappu) का इस्टाग्राम अकाउंट उनकी बोल्ड तस्वीरों और वीडियोज से भरा पड़ा है।
सपना सप्पू (Sapna Sappu) का असली नाम जरीन शेख है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1998 में मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म 'गुंडा' से की थी इसके बाद उन्होंने कई बी ग्रेड फिल्मों में काम किया। वह पिछले 20 सालों में लगभग 200 फिल्मों में काम कर चुकी हैं जिसमें हिंदी, भोजपुरी और गुजराती मूवीज शामिल हैं।