सलमान को लेकर बोले सलीम खान, अपनी गर्लफ्रेंड को अपनी मां में बदलने की कोशिश करते हैं
By: Rajesh Bhagtani Wed, 08 Jan 2025 3:29:17
सलमान खान पिछले कई सालों से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं। हालांकि, उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स के अलावा, फैंस उनकी लव लाइफ को लेकर भी उतने ही उत्सुक हैं। खास तौर पर, जब एक्टर शादी के बंधन में बंधेंगे। कैटरीना कैफ, सोमी अली और संगीता बिजलानी जैसी अभिनेत्रियों के साथ रिलेशनशिप में होने के बावजूद, 59 वर्षीय एक्टर ने अभी तक शादी नहीं की है।
कोमल नाहटा के साथ पहले की बातचीत में, सलमान के पिता सलीम खान ने इस बात पर राय दी थी कि अभिनेता ने शादी क्यों नहीं की। सलीम खान ने कहा, "सलमान का पता नहीं क्या है...सलमान की एक तो इस वजह से शादी नहीं होती है कि थोड़ा सा विरोधाभास भी है सलमान की सोच में (सलमान की सोच में विरोधाभास है, जो एक कारण है।" वह शादीशुदा नहीं है)।"
सलीम खान ने बताया, "सलमान का लगाव या मोहब्बत... वह उस व्यक्ति की ओर आकर्षित होते हैं जिसके साथ काम करते हैं। वे बहुत ही रोमांचक, अच्छे दिखने वाले लोग हैं। बातचीत होती है काम करते करते। लोग करीब आते हैं क्योंकि वो नज़दीकी माहौल में रहते हैं। तो 90 प्रतिशत बार जो उस फिल्म की हीरोइन ही होती है वो।"
इसके बाद उन्होंने बताया कि सलमान जब किसी अभिनेत्री के साथ रिलेशनशिप में आते हैं, तो वे उस महिला में अपनी मां के गुण तलाशने लगते हैं। सलीम खान ने कहा कि सलमान का यह उम्मीद करना गलत है कि एक करियर-उन्मुख महिला अपनी महत्वाकांक्षाओं को छोड़कर सिर्फ घर के कामों में ही ध्यान लगाए। सलीम खान ने कहा, "कोई उसे शादी करके घर बैठा दूंगा, उससे क्यों वंचित करे? उसका वही होता है।"
उन्होंने कहा, "जब कमिटमेंट हो जाता है तो वो उनको कन्वर्ट करने की कोशिश करता है, उसमें अपनी माँ ढूँढता है। वो तो पॉसिबल नहीं है।" सलीम ने कहा कि एक कामकाजी अभिनेत्री बच्चों को स्कूल ले जाना, उनके होमवर्क में मदद करना या उनका लंच बनाना जैसी दैनिक गतिविधियाँ नहीं कर सकती।