दिलीप कुमार की तीसरी पुण्यतिथि पर सायरा बानो ने लिखा लंबा-चौड़ा नोट, बताई ‘ट्रेजेडी किंग’ से जुड़ी खास बातें

By: Rajesh Mathur Sun, 07 July 2024 7:47:54

दिलीप कुमार की तीसरी पुण्यतिथि पर सायरा बानो ने लिखा लंबा-चौड़ा नोट, बताई ‘ट्रेजेडी किंग’ से जुड़ी खास बातें

बॉलीवुड में ‘ट्रेजेडी किंग’ के नाम से मशहूर महान अभिनेता दिलीप कुमार की आज रविवार (7 जुलाई) को तीसरी डेथ एनिवर्सरी है। साल 2021 में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके जाने के बाद से उनकी पत्नी गुजरे जमाने की दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो (79) अक्सर सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी यादें साझा करती रहती हैं। सायरा ने आज भी इंस्टाग्राम पर पति संग कुछ फोटो शेयर की है और एक नोट भी साझा किया है।

इस नोट में लिखा है, “प्रिय यूसुफ जान, चाहे कुछ भी हो, हम फिर भी हाथ में हाथ डालकर साथ चलेंगे। जब तक समय का अस्तित्व है, तब तक साथ रहेंगे। हर पल हमारे साथ का गवाह है। मैं अक्सर उस प्यार और जीवन के बारे में सोचती हूं, जो हमने साथ बिताया क्योंकि यह अभी भी हमें पूरा करता है। मैं 'अल्लाह' की आभारी हूं कि मुझे इस जीवन में आपका होने का सौभाग्य मिला और उनकी दया मुझ पर हुई। इंशा अल्लाह मैं हमेशा-हमेशा के लिए सिर्फ आपकी और आपकी ही रहूंगी। लव, सायरा बानो खान।”

सायरा ने एक लंबा-चौड़ा मैसेज भी लिखा है। उन्होंने लिखा, “मैं उनके सभी फैंस और शुभचिंतकों को धन्यवाद देने के लिए यह नोट लिखकर अपना प्यार व्यक्त कर रही हूं जो हर अवसर पर हमें प्यारे संदेश भेजने में परेशानी उठाते हैं। मुझे खुशी है कि वे सभी हमारी महत्वपूर्ण तारीखों को याद करते हैं, क्योंकि दिलीप साहब छह पीढ़ियों के अभिनेताओं के साथ-साथ आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणा हैं। साहब सर्वकालिक महान अभिनेता थे।

उनके पास हर चीज उपलब्ध थी, फिर भी बहुत से लोग नहीं जानते कि वे गंभीर अनिद्रा से पीड़ित थे। हमारी शादी से पहले गोलियां लेने के बाद भी वह सुबह तक जागते रहते थे। हालांकि जब हमारी शादी हुई तो उन्होंने समय पर सोना शुरू किया। इतना ही नहीं उन्होंने मुझे एक प्यारा सा उपनाम भी दिया, जिसमें प्यार से कहा, “सायरा, तुम मेरी नींद की गोली हो, तुम मेरा तकिया हो। आज भी, मैं उस आकर्षण को याद करके हंस पड़ती हूं, जिसके साथ वह यह कहते थे।”

saira banu,actress saira banu,dilip kumar,actor dilip kumar,tragedy king,saira dilip,dilip kumar third death anniversary,yusuf khan

हमेशा मुझे ‘आंटी’ कहकर बुलाते थे और हंसते थे : सायरा बानो

सायरा ने आगे बताया कि “एक और यादगार घटना थी जब उन्होंने मुझे एक नोट लिखा था। उन्हें संगीत का बहुत शौक था और अक्सर हमारे घर में पूरा दरबार लगाया करते थे, जहां कलाकारों द्वारा बनाए गए जादू को देखा जा सकता था। साहब हमेशा बहुत ही कुशलता से, अक्सर दरबार से कुछ देर सोने के लिए चले जाते थे। ऐसी ही एक शाम, चुपके से जाने के बावजूद, वह खुद को मेरे बिना सोने में असमर्थ पाते थे।

इसलिए, उन्होंने एक नोट लिखा, ‘नींद आ रही है, आप क्या सुझाव देती हैं, आंटी? …आपकी 100%’. वह एक मज़ेदार व्यक्ति थे, हमेशा मुझे ‘आंटी’ कहकर बुलाते थे और हंसते थे। फिर भी, मज़ाक, हंसी और उन दिल को छू लेने वाले नोटों के नीचे, शुद्ध प्रेम छिपा था। दिलीप साहब हमेशा के लिए हैं… अल्लाह उन्हें अपने प्यार और आशीर्वाद में रखे… आमीन!” बता दें 11 दिसंबर 1922 को दिलीप का जन्म हुआ था। दिलीप ने हिंदी सिनेमा को लगभग 55 साल दिए और एक से बढ़कर एक फिल्मों का सिनेप्रेमियों को तोहफा दिया।

दिलीप दिग्गज अभिनेता थे जिनका निधन 7 जुलाई 2021 को 98 वर्ष की उम्र में हो गया था। दिलीप ने लगभग 22 साल छोटी सायरा बानो से निकाह किया था और उनकी अपनी कोई संतान नहीं थी। सायरा जब 12 साल की थीं, तभी दिलीप को दिल दे बैठी थीं और फैसला कर लिया था कि बड़े होने पर उन्हीं से शादी करेंगी। दोनों को बाद में साथ में कुछ फिल्मों में काम करने का मौका भी मिला।

ये भी पढ़े :

# 2 News : विशाल के थप्पड़ मारने पर अंजलि ने लगाई अरमान की क्लास, शादी के बाद इन्होंने दिखाई घर की झलक

# इंडियन बैंक : स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 102 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित, जानें...

# इमली-प्याज की चटनी : स्पेशल टेस्ट की बदौलत बना लेती है सबके दिलों में जगह #Recipe

# वास्तव में ऑस्ट्रिया की यात्रा करना सम्मान की बात है, PM मोदी ने अपनी ऐतिहासिक यात्रा से पहले चांसलर नेहमर को दिया जवाब

# 2 News : गद्दार का बेटा बताने पर भड़के जावेद अख्तर ने दिया यह जवाब, इस मशहूर प्रोड्यूसर का हुआ निधन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com