ये है ‘डॉक्टर जी’ से रकुलप्रीत का फर्स्ट लुक, कैटरीना ने शेयर की Photos, जल्द मां बन सकती है ये एक्ट्रेस

By: RajeshM Fri, 17 Sept 2021 2:34:46

ये है ‘डॉक्टर जी’ से रकुलप्रीत का फर्स्ट लुक, कैटरीना ने शेयर की Photos, जल्द मां बन सकती है ये एक्ट्रेस

जंगली पिक्चर्स के कैंपस कॉमेडी ड्रामा 'डॉक्टर जी' में रकुलप्रीत सिंह, आयुष्मान खुराना और शेफाली शाह के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। डायरेक्टर अनुभूति कश्यप हैं। निर्माताओं ने रकुल का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है, जहां वे डॉक्टर के लुक में नजर आ रही हैं। हाल ही में रकुल ने इस किरदार को लेकर बातचीत की। डॉक्टर फातिमा के रोल के लिए रकुल को मेडिकल टर्मिनोलॉजी और कुछ महत्वपूर्ण सर्जिकल प्रोसेस की बारीकियां भी सीखनी पड़ीं। रकुल ने बताया कि डॉक्टर जी की शूटिंग एक दिलचस्प अनुभव रहा।

चूंकि मैं एक डॉक्टर की भूमिका निभा रही हूं, इसलिए व्यवहार और कार्य सटीक होना जरूरी था। स्क्रीन पर असली दिखने के लिए मेडिकल जगत से जुड़ी अहम बातें सीखना अनिवार्य था। डॉक्टर फातिमा बनने का सफर एक अद्भुत प्रक्रिया थी जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगी। फिल्म में इलाज करते समय समझ आया कि डॉक्टरों के कंधों पर कितनी जिम्मेदारी होती है और उनका जीवन कितना कठिन होता है। फिल्म इस महीने के अंत तक पूरी हो जाएगी।


rakulpreet singh,doctor g movie,ayushmaan khuraana,katrina kaif,kajal aggarwal,bollywood news in hindi ,रकुलप्रीत सिंह, डॉक्टर जी मूवी, आयुष्मान खुराना, कैटरीना कैफ, काजल अग्रवाल, हिन्दी में बॉलीवुड समाचार

टाइगर 3 की शूटिंग में बिजी हैं कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ 'टाइगर 3' की शूटिंग में बिजी हैं। वे फैंस के लिए समय निकालकर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। कैटरीना की सोशल मीडिया पर काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। उन्हें इंस्टाग्राम पर 53 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। हाल ही में कैटरीना ने बेहद खूबसूरत और क्यूट तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वे खिलखिलाकर हंस रही हैं। कैटरीना ब्लू और व्हाइट कलर की हुडी में हैं। कैटरीना ने डैनिम जींस पहनी है और खुले बाल रखे हैं। कैजुअल लुक काफी फब रहा है। कैटरीना पार्क में टहल रही हैं। इन फोटो को कुछ ही समय में लाखों लाइक्स और कमेंट मिल गए। एक यूजर ने लिखा, 'मैम आप हर समय इतनी खूबसूरत कैसे लगती हैं। दूसरे ने कैटरीना से उनकी खुशी का राज पूछा। कैटरीना, सलमान खान के साथ रूस और तुर्की में टाइगर 3 की शूटिंग कर रही हैं।

rakulpreet singh,doctor g movie,ayushmaan khuraana,katrina kaif,kajal aggarwal,bollywood news in hindi ,रकुलप्रीत सिंह, डॉक्टर जी मूवी, आयुष्मान खुराना, कैटरीना कैफ, काजल अग्रवाल, हिन्दी में बॉलीवुड समाचार

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने पिछले साल की थी गौतम किचलू से शादी

हिंदी और साउथ की फिल्मों में काम कर रहीं काजल अग्रवाल एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही हैं। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि काजल प्रेग्नेंट हैं। काजल ने पिछले साल 30 अक्टूबर को एक निजी समारोह में लोंग टाइम फ्रेंड गौतम किचलू से शादी की थी। गौतम बिजनेसमैन हैं। कपल इसके बाद से लगातार चर्चा में है। शादी की फोटो भी वायरल हुई थी। काजल ने हनीमून की फोटो भी पोस्ट की थी। स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक जल्द ही काजल के घर नया मेहमान आ सकता है। हालांकि काजल या उनके परिवार की ओर से इस संबंध में कुछ कन्फर्म नहीं बताया गया है। काजल आचार्य और घोस्ट के मेकर्स को जल्द शूटिंग पूरी करने के लिए कह चुकी हैं। काजल ब्रेक लेना चाहती हैं। वे फिलहाल कोई नया प्रोजेक्ट साइन करने के मूड में नहीं हैं।

ये भी पढ़े :

# UIDAI ने निकाली देशभर में नौकरियां, आवेदन कर उठाए मौके का फायदा

# हाई ब्लड प्रेशर बन सकता हैं जान को आफत, ये 6 फल करेंगे इसे कंट्रोल

# प्रियंका ने स्पेशल अंदाज में किया निक को बर्थडे विश, एक्ट्रेस को इस बात के लिए मांगनी पड़ गई माफी

# जयपुर : हादसे में गंभीर घायल को अस्पताल पहुंचा बचाई जान, मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना के तहत मिलेंगे 5 हजार रूपये

# कश्मीरा शाह पर बरसीं गोविंदा की पत्नी सुनीता, कहा-घर में खराब बहू लाने से ही शुरू हुआ तनाव

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com