
गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित 70वें फिल्मफेयर अवार्ड एक्टर रवि किशन (56) के लिए यादगार बन गया। उन्हें 34 साल के लंबे करिअर और 750 से ज्यादा फिल्मों में काम करने के बाद आखिरकार अपना पहला फिल्मफेयर अवार्ड मिला। यह अवार्ड उन्हें साल 2024 में रिलीज हुई डायरेक्टर किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ में पुलिस अफसर मनोहर की भूमिका के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कैटेगरी में मिला। रवि ने एक सख्त लेकिन दिलचस्प पुलिस अफसर का किरदार निभाया था, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया। इस कैटेगरी में उनके साथ परेश रावल, पंकज त्रिपाठी और आर. माधवन जैसे नामी कलाकार भी नॉमिनेट थे।
हालांकि बाजी रवि किशन ने मारी। पुरस्कार लेते वक्त रवि किशन ने नम आंखों के साथ कहा कि फिल्मफेयर की ये ब्लैक लेडी पाने में मुझे 34 साल लग गए। हर भाषा में फिल्में कीं, लेकिन कभी इस मंच तक नहीं पहुंच सका। आज ये सपना पूरा हुआ। इंडस्ट्री में आने के बाद कई बार नॉमिनेशन की बातें सुनीं, लेकिन मैंने कभी खुद मंच पर कदम नहीं रखा। मेरे को-एक्टर्स कहते थे कि चलो साथ चलते हैं फिल्मफेयर में, लेकिन मैं हमेशा कहता था जिस दिन मेरा नाम आएगा, उसी दिन जाऊंगा। आज वो दिन आ ही गया। मेरी पत्नी प्रीति, मेरे बच्चे और उन सभी लोगों का धन्यवाद जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया।
33 साल तक मैंने खुद को तराशा और आज ये मेहनत रंग लाई है। रवि किशन ने किरण और फिल्म के निर्माता आमिर खान का भी विशेष धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि कैसे किरण खुद दिल्ली जाकर उनसे मिलीं ताकि वे फिल्म का हिस्सा बनें। रवि किशन ने कहा कि मैं उस समय संसद सत्र में था। किरण जी खुद मिलने आईं और मुझे मनोहर के किरदार में देख लिया। आमिर खान साहब भी इस रोल के लिए उत्साहित थे और उन्होंने तो इस किरदार के लिए पुलिस की यूनिफॉर्म तक तैयार करवा ली थी।
‘लापता लेडीज’ भले ही 5 करोड़ के छोटे बजट में बनी फिल्म है, लेकिन इसने दर्शकों के दिलों में बड़ी जगह बनाई। फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खूब सराहना मिली और ऑस्कर तक भारत की एंट्री में चर्चा में रही। बता दें रवि किशन गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद भी हैं। वे ‘बिग बॉस 1’ में भी नजर आए थे। लोगों को उनकी एक्टिंग और बोलने का अंदाज बहुत पसंद आता है। उनकी पिछली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ थी, जो कुछ दिनों पहले रिलीज हुई थी।

फिल्मफेयर अवार्ड लेने जाते वक्त लड़खड़ाई नितांशी गोयल तो शाहरुख खान ने की मदद
सोशल मीडिया पर फिल्मफेयर अवार्ड का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें ‘लापता लेडीज’ फेम एक्ट्रेस नितांशी गोयल, शाहरुख खान, करण जौहर और अक्षय कुमार नजर आ रहे हैं। नितांशी जब स्टेज पर अवार्ड लेने जा रही होती हैं तो सीढ़ियों पर उनके कदम लड़खड़ाते हैं। उनकी मदद को शाहरुख आगे आते हैं। यह वीडियो सामने आने के बाद फैंस शाहरुख की खूब तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में बेस्ट न्यूकमर एक्ट्रेस अवार्ड के लिए नितांशी के नाम का ऐलान होता है। नितांशी स्टेज पर आ रही होती हैं।
शाहरुख उन्हें सीढ़ियों पर लेने जाते हैं। नितांशी, शाहरुख का हाथ पकड़ कर ऊपर आ रही होती हैं तभी उनके पैर लड़खड़ा जाते हैं। नितांशी गिरने ही वाली होती हैं कि तभी शाहरुख उन्हें संभालते हैं। इसके बाद नितांशी स्टेज पर आती हैं। शाहरुख उनकी ड्रेस में लगी ट्रेल को पीछे से उठाकर उन्हें स्टेज पर छोड़ते हैं। इसके बाद अक्षय, नितांशी को अवार्ड देते हैं। दिलचस्प बात यह है कि कुछ दिनों पहले भी शाहरुख ने कुछ ऐसा ही किया था, जिस पर लोगों ने उन पर भरपूर प्यार लुटाया।
बता दें सितंबर में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में जब शाहरुख और रानी मुखर्जी को क्रमश: ‘जवान’ और ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ के लिए बेस्ट एक्टर व एक्ट्रेस के पुरस्कार मिले, तो कैमरों ने ऐसा ही नजारा कैद किया। रानी जब पुरस्कार लेने जाते वक्त शाहरुख के पास से गुजरीं, तो उनकी साड़ी का पल्लू जमीन तक पहुंच रहा था। शाहरुख ने बिना किसी हिचकिचाहट के झुककर उसे धीरे से उठाया और उसे थाम लिया।














