'आपको कीड़े ने काटा है क्या?', जवाब में राखी ने दिखाए लव बाइट; देखें वीडियो

By: Pinki Tue, 26 July 2022 10:00:58

 'आपको कीड़े ने काटा है क्या?', जवाब में राखी ने दिखाए लव बाइट; देखें वीडियो

ड्रामा क्वीन राखी सावंत जो भी करती हैं जो भी कहती हैं, सब वायरल हो जाता है। इस समय राखी बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के साथ अपने खूबसूरत पलों को एन्जॉय कर रही है। दोनों का रोमांस फुलऑन चल रहा है, तभी तो उनके लव बाइट्स के चर्चे हो रहे हैं।

राखी सावंत का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जिसमें वे और आदिल दुर्रानी मीडिया से बात करते हुए नजर आ रहे है। इस दौरान राखी मीडिया को अपनी लव बाइट दिखाती हैं। पैपराजी ने राखी की गर्दन पर निशान देखकर कहा- 'आपको कीड़े ने काटा है क्या?' जवाब में राखी लव बाइट दिखाते हुए कहती हैं हां उन्हें बहुत बड़े कीड़े ने काटा है। फिर राखी आदिल की तरफ इशारा करते हुए कहती हैं इसको भी बहुत बड़ी कीड़ी ने काटा है। राखी इस दौरान आदिल के लव बाइट को भी दिखाने की कोशिश करती हैं लेकिन आदिल शरमाकर राखी को रोक देते हैं।

राखी सावंत का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यूजर्स भी राखी के वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने राखी को पागल बताया तो दूसरे ने कहा- शर्मिंदा कर देती है यार। लोगों ने भी नोटिस किया कि आदिल इस दौरान काफी शरमा रहे थे। वहीं कुछ लोगों का मानना है राखी को ये सभी बातें प्राइवेट रखनी चाहिए।

ये भी पढ़े :

# अच्छे-अच्छे का ईमान डगमगा जाता है इस एक्ट्रेस की तस्वीरें देखने के बाद, सोशल मीडिया पर मचाती है तहलका

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com