2 News : पूजा को पसंद नहीं आया यह वीडियो, निकाला गुस्सा और दी नसीहत, नीना ने दिखाई नातिन की पहली झलक
By: Rajesh Mathur Mon, 14 Oct 2024 2:21:09
दिग्गज फिल्ममेकर महेश भट्ट की बेटी एक्ट्रेस पूजा भट्ट (52) ने 90 के दशक में कई शानदार फिल्मों में काम किया। अब पूजा की छोटी बहन आलिया भी बॉलीवुड में धूम मचा रही हैं। पूजा पिछले साल लंबे समय बाद स्क्रीन पर नजर आई थीं। उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बिग बॉस ओटीटी 2 में चुनौती पेश की थी। अब पूजा ने मुंबई मेट्रो के वायरल हो रहे एक वीडियो पर गुस्सा निकाला है। उन्होंने मेट्रो में ‘जयश्री राम’ के जयकारे लगाने और गरबा करने वालों को देखा तो सार्वजनिक जगह पर ऐसा करने के लिए उनकी कड़ी आलोचना की।
वीडियो को कुणाल पुरोहित नाम के यूजर ने शेयर किया है। इसमें मेट्रो के अंदर यात्री ‘जयश्री राम’ के जयकारे लगा रहे हैं। कुछ यात्री सीट पर बैठे हैं और कुछ फर्श पर बैठकर ‘भारत का बच्चा बच्चा जय श्री राम बोलेगा’ गा रहे हैं। कुछ यात्री गुजराती गरबा के गाने गाते हुए दिख रहे हैं। इसके कैप्शन में लिखा था, “वास्तव में हिंदुत्व पॉप संगीत को इसी उद्देश्य से डिजाइन किया गया है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में विभिन्न वर्गों के लोगों में इसकी सहज अपील। संपन्न, उच्च वर्ग के युवा, महानगर में इसे गाने में कोई समस्या नहीं देखते।
एच-पॉप हर जगह पर है।” पूजा को यह बात नहीं जमी। पूजा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “सार्वजनिक जगहों पर यह कैसे जायज है? इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह हिंदुत्व पॉप है, क्रिसमस कैरोल है, बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर है या इनके बीच कुछ भी है। सार्वजनिक स्थानों का इस तरह से दुरुपयोग नहीं किया जा सकता। अधिकारी इसे कैसे और क्यों अनुमति दे रहे हैं? हां, अब दुरुपयोग पर ध्यान दें।” उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा, “अगर लोग बुनियादी नागरिक नियमों का पालन नहीं कर सकते तो किसी भी जगह पर कानून और व्यवस्था लागू नहीं हो सकती है। सभी राजनीतिक दलों के अवैध होर्डिंग्स शहर को अपवित्र बना रहे हैं। मेट्रो को पार्टी जोन में बदल दिया गया है। हमलावरों की ओर से कवर के रूप में सड़क के बीच पटाखे जलाए जा रहे हैं।”
This, truly, is what Hindutva Pop music has been designed for--the easy appeal that it creates among various classes, across the rural & urban.
— Kunal Purohit (@kunalpurohit) October 13, 2024
Well-heeled, upper-class youngsters, seeing no problem in singing this in a metro. H-Pop is everywhere.pic.twitter.com/X4K3wSTWBA
If we can’t follow basic rules there is no hope for law & order to prevail in the real sense. Illegal hoardings of ALL political parties that desecrate the city the metro being turned into a party zone.Firecrackers being lit in the middle of the street-used as cover by assailants
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) October 13, 2024
नीना गुप्ता की बेटी मसाबा ने 11 अक्टूबर को किया था नन्हीं परी का स्वागत
एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता ने हाल ही बेटी को जन्म दिया है। नानी बनने के बाद नीना बेहद खुश हैं। नीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अब उन्होंने अपने अपनी नातिन/दोहिती की झलक दिखाई है। उन्होंने नन्हीं परी के साथ अपनी पहली तस्वीर शेयर की। नीना ने आज सोमवार (14 अक्टूबर) को इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो पोस्ट की। तस्वीर में देखा जा सकता है कि नीना बच्ची को प्यार से गोद में लिए हुए हैं। वह बिटिया को देखते हुए मुस्कुरा रही हैं। हालांकि नीना ने नातिन का चेहरा नहीं दिखाया।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मेरी बेटी की बेटी-रब रखा।” नीना की यह पोस्ट सामने आने के बाद फैंस और सेलेब्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं। वे नीना को नानी बनने की बधाई दे रहे हैं। बता दें कि फैशन डिजाइनर मसाबा और उनके पति एक्टर सत्यदीप मिश्रा ने 11 अक्टूबर को अपनी बेटी का स्वागत किया था। कपल ने अगले दिन इंस्टाग्राम पर जॉइंट पोस्ट के साथ यह खुशखबरी शेयर की थी।
उन्होंने बच्ची के पैरों की एक मोनोक्रोमैटिक तस्वीर दिखाते हुए लिखा था, “हमारी बहुत खास छोटी सी बिटिया एक बहुत ही खास दिन पर आई।” मसाबा व सत्यदीप की शादी पिछले साल ही हुई थी। मसाबा ने सत्यदीप से पहले प्रोड्यूसर मधु मंटेना के साथ शादी की थी। रिश्ता ज्यादा नहीं चला और साल 2019 में उनका तलाक हो गया। सत्यदीप ने भी पहली शादी एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी के साथ की थी।
ये भी पढ़े :
# कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड की ओर से की जा रही है 307 रिक्त पदों पर भर्ती, इस दिन तक कर दें आवेदन