दुनियाभर में 'पठान' का जलवा अभी भी कायम, 3 दिन में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 300 करोड़ के पार

By: Pinki Sat, 28 Jan 2023 09:52:27

दुनियाभर में 'पठान' का जलवा अभी भी कायम, 3 दिन में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 300 करोड़ के पार

सिनेमा की दुनिया में शाहरुख खान की 'बादशाहत' एक बार फिर कायम हो गई हैं। उनकी फिल्‍म 'पठान' न सिर्फ देश में बल्‍क‍ि विदेशों में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। ओपनिंग डे पर 106 करोड़ की वर्ल्‍डवाइड कमाई करने वाली 'पठान' ने दूसरे दिन गुरुवार को 113.60 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की थी वहीं, फिल्म के तीसरे दिन की कमाई भी सामने आ चुकी है। हालाकि, तीसरे दिन भारत फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है लेकिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अभी भी इसक डंका बज रहा है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने ट्वीट में बताया है कि भारत में 'पठान' ने 34-36 करोड़ रुपये की कमाई की है। ये नॉन हॉलिडे के हिसाब से अच्छा कलेक्शन है, लेकिन जिस तरह से शाहरुख की फिल्म ने अपने पहले और दूसरे दिन कमाई की, उसको देखते हुए ये नंबर काफी कम है।

दुनियाभर में 'पठान' का जलवा अभी भी कायम है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, 'पठान' ने महज तीन दिनों में दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इसी के साथ एक और रिकॉर्ड पर 'पठान' ने अपना नाम लिखवा लिया है। अब वीकेंड पर इस फिल्म का कलेक्शन के जबरदस्त उछाल देखने की उम्मीद है।

भारत में 'पठान' का ओपनिंग डे कलेक्शन 54 करोड़ रुपये था। भारतीय फिल्मों के इतिहास में 'पठान' ने अभी तक की सबसे बड़ी कमाई बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की थी। वहीं दुनियाभर में इस फिल्म ने 106 करोड़ रुपये कमाए। रिपब्लिक डे की छुट्टी का फायदा लेते हुए 'पठान' दूसरे दिन भारत में 70 करोड़ रुपये कमाए। दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर ये कलेक्शन 235 करोड़ पहुंचा। अब तीन दिनों में 'पठान' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 300 करोड़ पार हो गया है।

विदेशों में 'पठान' की सबसे ज्‍यादा कमाई उत्तरी अमेरिका और खाड़ी देशों से हो रही है। यदि इन देशों में शुक्रवार और शनिवार की संख्या बहुत बड़ी होती है तो रविवार तक फिल्‍म की कमाई आसमान छू लेगी।

ये भी पढ़े :

# '10 साल में चली एक फिल्म...', कंगना रनौत ने शाहरुख खान पर कसा तंज

# Pathaan Box Office Collection Day 3: 3सरे दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ी पठान, नहीं तोड़ पाई इन फिल्मों का ये रिकॉर्ड

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com