क्या किसी फिल्म रिव्यु अथवा ग्रेड की मोहताज है सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स
By: Sandeep Gupta Sat, 27 May 2017 1:58:38
“मास्टर ब्लास्टर सचिन”, “क्रिकेट का भगवान सचिन” स्टेडियम में पब्लिक की गूंज “सचिन सचिन” भारत रतन से सम्मानित आदि कई उपलब्धियां हासिल करने वाले सचिन की भारत के लोगो में एक अलग ही पहचान बन गई है, और उसी श्रेणी में 26 मई को रिलीज़ फिल्म सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स भी जुड़ गई है जो की भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में भी सराही गई हैI
यह फिल्म किसी बॉलीवुड या हॉलीवुड की फिल्म से टक्कर लेने के लिए या किसी से प्रतिस्पर्धा करने के लिए नहीं बनी बल्कि अपने प्रशंषको को उनके द्वारा दिए गए सम्मान के बदले “क्रिकेट के भगवान” की तरफ से एक छोटा सा उपहार है जिसे देश में ही नहीं विदेशो में भी सराहा जा रहा हैI
कई फिल्म समीक्षकों ने इस फिल्म को 3 स्टार दिए तो किसी ने 4 किसी ने इसे ग्रेड से नवाज़ा तो किसी ने इस पर तिखि प्रतिक्रिया दीI लेकिन क्या यह फिल्म किसी समीक्षा की मोहताज हैI क्यूंकि सचिन आज से पहले बतोर एक्टर किसी फिल्म में नहीं आये हैI न ही इस फिल्म की कोई कहानी है क्यूंकि यह सचिन के वास्तविक जीवन से जुड़े ऐसे पहलू है जिसके बारे में या तो केवल सचिन जानते थे या उनके करीबी लोगI
यह फिल्म एक डोक्यु - ड्रामा फिल्म है मतलब की इसमें केवल वो पहलु जिसकी कोई फुटेज अथवा कोई विकल्प न होने की स्थिती में किसी अन्य किरदार से उसका नाट्य रूपांतरण शूट किया गया है जैसे की फिल्म में सचिन के बचपन का किरदारI इस फिल्म के खास किरदार सचिन का रोल खुद सचिन ने ही किया है इस लिए इस फिल्म की समीक्षा बॉलीवुड की किसी अन्य मूवी के साथ करना सही नहीं होगाI
सचिन की कहानी फिल्म जगत की कहानी से बिलकुल ऊपर हैI सचिन ने जब अपना बल्ला चलाया तब भी देश को उन पर फक्र था जब सचिन ने अपनी उँगलियों से बॉल को घुमाया तब भी वो देश के हीरो थे और अब जब उन्होंने यह फिल्म बनाई तो भी उनके प्रशंषको में कमी नहीं होगी बल्कि उनके फेंस की संख्या बढेगी ही कम होने का तो सवाल ही नहीं होताI
सचिन ने खेल जगत में रहते हुए ऐसी कई महान उपलब्धि हासिल की है जिसे पाना एक आम इन्सान के लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होता हैI
सचिन ने अपने जीवन में कई सम्मान हासिल किये जैसे भारत रत्न (2013), पद्मा विभूषण (2008) राजीव गाँधी खेल रत्न (1997), पद्मा श्री (1999), अर्जुन पुरस्कार (1994) आदिI सचिन की यही बात उन्हें एक आम इंसान से खास बनाती हैI
सचिन का नाम हो और उनका सबसे बड़ा प्रशंशक का नाम न हो एसा नहीं हो सकताI सचिन के सबसे बड़े प्रशंशक सुरेश सचिन के हर मैच में सचिन के लिए ऐसे तैयार होकर जाते है I
सचिन अपनी टीम और वर्ल्ड कप के साथI
हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से हमारा सचिन को केवल एक ही सन्देश है
"धन्य है वो माँ जिसने तुझे जन्म दिया
धन्य हुई वो माँ जिसके लिए
तूने अपना जीवन समर्पित किया
क्रिकेट का भगवान तुम यु ही नहीं कहलाते
तुमने खेल के लिए अपने देश का नाम अमिट कर दिया"