प्रोमो रिलीज कर की गई ‘खाकी 2’ की घोषणा, सुभाष घई बना रहे हैं ‘खलनायक’ के सीक्वल का प्लान

By: RajeshM Tue, 22 Aug 2023 7:49:46

प्रोमो रिलीज कर की गई ‘खाकी 2’ की घोषणा, सुभाष घई बना रहे हैं ‘खलनायक’ के सीक्वल का प्लान

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स इंडिया की पॉपुलर वेबसीरीज ‘खाकी’ फिर से दर्शकों के दिल जीतने को तैयार है। इसके दूसरे सीजन की घोषणा कर दी गई है। नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर यह ऐलान किया। उसने एक अनाउंसमेंट वीडियो शेयर कर बताया कि ‘खाकी 2’ जल्द आने वाली है। इस सीरीज को भी नीरज पांडे ही क्रिएट कर रहे हैं।

वेब सीरीज 'खाकी : द बिहार चैप्टर' पिछले साल नवंबर में रिलीज हुई थी और इसे ऑडिएंस का भरपूर प्यार मिला था। सीरीज में करण टैकर, अविनाश तिवारी, आशुतोष राणा, निकिता दत्ता, रवि किशन, अभिमन्यु सिंह, अनूप सोनी, विनय पाठक और श्रद्धा दास मुख्य भूमिका में थे। इसकी कहानी आईपीएस अमित लोढ़ा की थी। यह लोढ़ा की किताब ‘बिहार डायरीज’ पर बेस्ड है। लोढ़ा ने बिहार में अपनी सर्विस के दौरान ये बुक लिखी थी।

दरअसल एक समय बिहार में जबरदस्त तरीके से अपराध पनप रहा था। वहां डॉक्टर हो या इंजीनियर या फिर बिजनेसमैन, हर कोई बिहार छोड़ने पर उतारू था। ऐसे में राजस्था न से 1997 बैच के आईपीएस लोढ़ा की बिहार पोस्टिंग हुई। लोढ़ा ने ताबड़तोड़ अपराधियों का सफाया करना शुरू कर दिया। सीरीज में सुपर कॉप के रूप में जाने जाने वाले लोधा और महतो गैंग के बीच हुए एक्शन को दिखाया गया है।

khakee,khakee 2,khakee 2 web series,subhash ghai,khalnayak,khalnayak sequel,sanjay dutt,jackie shroff

30 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘खलनायक’ में संजय दत्त ने मचाया था धमाल

‘गदर 2’ की सफलता से पूरी फिल्म इंडस्ट्री उत्साहित है। अब दिग्गज फिल्ममेकर सुभाष घई भी इस फिल्म को लेकर अपनाई गई रणनीति को फॉलो करने की योजना बना रहे हैं। दरअसल ‘गदर-2’ के मेकर्स ने 11 अगस्त को फिल्म रिलीज करने से पहले इसी साल जून में इसका पहला पार्ट सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया था। अब सुभाष घई का भी यही प्लान है। वे 4 सितंबर को अपनी सुपरहिट मूवी ‘खलनायक’ रिलीज कर रहे हैं।

इसके बाद फिल्म का सीक्वल लाने का भी प्लान है। फिल्म 1993 में रिलीज हुई थी। इसमें संजय दत्त, जैकी श्रॉफ व माधुरी दीक्षित थे। घई ने बताया कि ‘गदर 2’ की सफलता के बाद कई लोगों ने उन्हें ऐसा करने की सलाह दी है जिस पर वे अमल कर रहे हैं। आपको बता दें कि संजय दत्त ने जून में एक पोस्ट की थी, जिसमें खलनायक के 30 साल पूरे होने पर कास्ट को बधाई दी थी।

हालांकि फिल्म 6 अगस्त 1993 को रिलीज हुई थी। अब डायरेक्टर घई ने पिंकविला से बातचीत में बताया कि हमने 4 सितंबर को मुक्ता आर्ट्स सिनेमा के जरिये ‘खलनायक’ फिर से रिलीज करने का प्लान बनाया है। हमारे पास 100 से ज्यादा स्क्रीन्स हैं। हम फिल्म की रिलीज प्रेस के साथ सेलिब्रेट करेंगे।

हमारी ‘खलनायक’, ‘कर्मा’, ‘सौदागर’ और ‘परदेस’ जैसी कई आइकॉनिक फिल्में हैं। कई प्रोड्यूसर्स इनके रीमेक या सीक्वल बनाने की बात करते रहते हैं। लोगों को पुराने दिन याद करना अच्छा लगता है और ‘खलनायक’ के ‘बल्लू बलराम’ को शानदार तरीके से लाया जाएगा। फिल्म में संजय दत्त के साथ एक नया एक्टर भी होगा।

ये भी पढ़े :

# करण ने ‘इमरजेंसी’ के लिए दिखाया उत्साह तो डर गईं कंगना! उर्फी ने अब बना डाली कंघों की ड्रेस

# 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्‍सा लेने दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुंचे पीएम मोदी

# CAG में एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के पद पर निकली 1773 भर्तियां, सैलरी सहित हर बात जानें

# इंडिया (INDIA) गठबंधन में संयोजक को लेकर कोई झंझट नहीं: लालू यादव

# पिस्ता कुल्फी स्वादिष्ट होने के साथ भगाती है गर्मी और शरीर को देती है राहतभरी ठंडक #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com