
टीवी की दुनिया में ‘नागिन’ के नाम से पहचानी जाने वाली मौनी रॉय अब बॉलीवुड की स्टाइलिश और बहुप्रशंसित एक्ट्रेस बन चुकी हैं। सोशल मीडिया पर उनकी खूबसूरती और स्टाइल की चर्चा हमेशा रहती है। हाल ही में उनका एक डांस वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें मौनी फिल्म बंटी और बबली के आइकॉनिक सॉन्ग ‘कजरा रे’ पर स्टेज पर धमाल मचाती नजर आ रही हैं। उनके एक्सप्रेशंस, ग्रेस और एनर्जी से साफ दिख रहा है कि डांस उनके लिए केवल प्रदर्शन नहीं बल्कि एक पैशन है। पिंक लहंगे में उनका स्टेज प्रेजेंस देखते ही बनता है और दर्शक उनकी हर मूव पर तालियों से उनका उत्साह बढ़ाते दिख रहे हैं।
लुक और डांस दोनों ने लूटा दिल
वीडियो में सबसे ज्यादा चर्चा उनके डांस पर हुई, लेकिन फैंस ने मौनी के लुक पर भी जमकर कमेंट किया। हालांकि, उनके आत्मविश्वास और स्टाइल के सामने ये टिप्पणियाँ ज्यादा टिक नहीं सकीं। मौनी ने बार-बार साबित किया है कि ट्रोलिंग या नकारात्मक कमेंट्स उन्हें कभी पीछे नहीं खींच सकते। फैंस का मानना है कि मौनी हर बार नए अंदाज में खुद को पेश करने में माहिर हैं, और यही उनकी सबसे बड़ी खासियत है।
‘नागिन’ से बॉलीवुड स्टार तक का सफर
मौनी रॉय को पहली बार पहचान एकता कपूर के सुपरहिट शो नागिन से मिली थी, लेकिन उन्होंने खुद को केवल टीवी तक सीमित नहीं रखा। फिल्मों, वेब सीरीज़, म्यूजिक वीडियोज और डांस रियलिटी शो में जज के रूप में नजर आकर मौनी ने साबित किया कि वह एक परिपूर्ण एंटरटेनर हैं। यह वायरल वीडियो भी इस बात का सबूत है कि जहां भी मौनी परफॉर्म करती हैं, वहां ध्यान अपने आप उन्हीं पर केंद्रित हो जाता है।














