मैं भी फ़ैल हुआ था, लेकिन आत्महत्या सॉल्युशन नहीं है

By: Sandeep Gupta Thu, 04 May 2017 1:47:11

मैं भी फ़ैल हुआ था, लेकिन आत्महत्या सॉल्युशन नहीं है

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार को अपनी जिंदगी का पहले नेशनल अवार्ड मिलने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक विडियो शेयर किया जिसमे उन्होंने अपनी जिंदगी के एक पल को साझा करते हुए आज के बच्चो को सीख देते हुए कहा की क्या तुम्हारी जान एक एग्जाम की मार्कशीट से सस्ती हो गई है ? इससे तो अच्छा है की देश के लिए सरहद पर जाकर जान लगा दोI

Akshay Kumar,message for student from akshay kumar,national award

अक्षय ने बताया की बचपन में जब एक बार वो क्लास में फ़ैल हो गए थे तो डांट पढने की सोच कर काफी डर गए थे..... लेकिन जब उन्होंने अपने पिताजी को इस बारे में बताया तो उन्होंने बड़े प्यार से अक्षय से पूछा की तुम क्या करना चाहते होI मेरे यह बताने पर की मेरा मन खेल कूद में है तब पिताजी ने कहा “ठीक है फिर स्पोर्ट्स में ध्यान दो, हम तुम्हारे साथ हैI पर साथ में पढाई भी करोI” फिर अक्षय ने कहा अगर मेरे परिवार ने अगर मेरा साथ नहीं दिया होता तो में आज ये नेशनल अवार्ड मेरे हाथों में नहीं होताI

ये बात में इस लिए बोल रहा हु क्यूंकि मैंने कही पढ़ा था एक आईआईटी स्टूडेंट और एक मैनेजमेंट के स्टूडेंट ने पढाई के दवाब के चलते अपनी जान दे दीI ऐसा क्यों हुआ क्या तुम्हारी जान एक एग्जाम की मार्कशीट से सस्ती हो गई है? ऐसी कौनसी पढाई कर रहे हो इससे तो अच्छा है की देश के लिए सरहद पर जाकर जान लगा दोI अपने माँ बाप के बारे में सोचो उन पर क्या बीतती होगीI
इसके अलावा अक्षय ने स्टूडेंट्स के माता पिता से भी अनुरोध किया की आप अपने बच्चों से बात करे उनकी समस्यायों को जानकर उस हल करने में मदद करेंI

स्टूडेंट्स को अपना ध्यान रखे के लिए और टेंशन मुक्त रहने के लिए बोला यह भी कहा आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नहीं है, कभी भी नहीं हैI

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com