2 News : ‘स्काई फोर्स’ की इस बात से नाराज हुए मनोज, इस दिन रिलीज होगी ‘रामायण : द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा’ मूवी
By: Rajesh Mathur Wed, 08 Jan 2025 1:41:07
अक्षय कुमार, सारा अली खान और वीर पहाड़िया की देशभक्ति फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को लेकर फैंस में अच्छा-खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म की पूरी टीम इसके प्रमोशन में बिजी है। फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाल ही ‘स्काई फोर्स’ का ट्रेलर सामने आया था, जिसे सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इसके बाद एक गाने का टीजर रिलीज किया गया। इसके लिए मशहूर गीतकार व लेखक मनोज मुंतशिर ने मेकर्स को लीगल एक्शन की धमकी दी है। दरअसल ‘स्काई फोर्स’ के इस गाने का टाइटल ‘माये’ है।
जियो स्टूडियोज वालों ने X (ट्विटर) पर गाने का एक टीजर रिलीज किया। इसमें सिर्फ कंपोजर तनिष्क बागची और सिंगर बी प्राक को क्रेडिट दिया गया है। इसे देख मनोज भड़क गए। उन्होंने एक ट्वीट लिखकर नाराजगी दिखाई है। मनोज ने जियो स्टूडियोज, मैडॉक फिल्म्स और सारेगामा ग्लोबल वालों को टैग किया है। मनोज ने लिखा, “यह गाना न सिर्फ गाया और कंपोज किया गया है बल्कि किसी ऐसे शख्स ने लिखा है, जिसने अपना पूरा खून-पसीना एक कर दिया।
ओपनिंग क्रेडिट से राइटर का नाम ही हटा देना गलत है, जो कि इस काम और बिरादरी को लेकर डिसरस्पेक्ट दिखाता है।” मनोज ने टीजर और रिलीज होने वाले गाने से क्रेडिट को ठीक नहीं करने पर लीगल एक्शन की बात भी कही है। उन्होंने आखिर में लिखा, “शर्मनाक।”
Please note @jiostudios , @MaddockFilms @saregamaglobal , This song is not just sung and composed but also written by someone who has given all his blood and sweat to it.
— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) January 7, 2025
Removing writers name from the opening credits shows utter disrespect for the craft and fraternity by the… https://t.co/Q4dPOSrlkM
साल 1993 में बनी थी एनिमेटेड फिल्म ‘रामायण : द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा’
वाल्मीकि के महाकाव्य रामायण पर बनी एनिमेटेड फिल्म ‘रामायण : द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा’ 32 साल पहले बनी थी। तब यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं पहुंच पाई थी। ऐसे में इसे टीवी या फिर यूट्यूब पर देखा गया और लोगों ने खूब पसंद किया। अब इसका बड़े पर्दे पर भी मजा लिया जा सकेगा। फिल्मि समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि फिल्म कब रिलीज होगी। तरण ने लिखा, “रामायण को नई रिलीज डेट मिली।
24 जनवरी 2025 को 4 भाषाओं में रिलीज होगी। 10 जनवरी को ट्रेलर आएगा। द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम चार भाषाओं में रिलीज होगी : अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु। प्रतिष्ठित लेखक वी विजयेंद्र प्रसाद ने भारतीय भाषा में डब करने के लिए अपनी रचनात्मक दृष्टि प्रदान की है।” उल्लेखनीय है कि यह जापानी-भारतीय एनिमेटेड फिल्म पहले अक्टूबर 2024 में रिलीज हो रही थी।
इस फिल्म का निर्माण जापानी फिल्ममेकर युगो साको ने किया था। उन्होंने भारतीय फिल्ममेकर राम मोहन के साथ मिलकर इसका निर्देशन किया था। फिल्म 1993 में राम जन्मभूमि आंदोलन चरम पर होने से रिलीज नहीं की गई थी। बाद में इसे टीवी चैनल कार्टून नेटवर्क पर रिलीज किया गया था।
'RAMAYANA' GETS NEW RELEASE DATE: 24 JAN 2025... WILL RELEASE IN 4 LANGUAGES... TRAILER ON 10 JAN... #Ramayana: The Legend Of Prince Rama - the anime adaptation of #Valmiki’s timeless epic - is arriving in #Indian *theatres* on 24 Jan 2025.#TheLegendOfPrinceRama will release in… pic.twitter.com/DMBom53XXx
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 8, 2025
ये भी पढ़े :
# पंजाब बोर्ड 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट जारी, जानें पूरी जानकारी
# अजमेर: आटा चक्की में करंट आने से युवक की मौत, हादसे के वक्त घर पर था अकेला
# 2 News : यश के जन्मदिन पर मिला फैंस को ‘टॉक्सिक’ टीजर का गिफ्ट, करण ने ऐसे किया बिपाशा को बर्थडे विश
# असम: कोयला खदान में फंसे 9 मजदूरों में से एक का शव बरामद, 8 अन्य के बचने की संभावना कम