
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में मिहिर को अब अवॉर्ड मिलने वाला है। परी यह नहीं चाहती कि तुलसी उसके साथ अवॉर्ड फंक्शन में जाए। वह नोयोना को अपने पिता के साथ भेजना चाहती है। इसके लिए परी एक घटिया योजना बनाती है। तुलसी के लिए जो साड़ी तय की गई थी, परी उसे फाड़ देती है। लेकिन तुलसी फटी हुई साड़ी पहनकर फंक्शन के लिए तैयार हो जाती है। जब वह नीचे उतरती है, तो ऋतिक उसकी तारीफ करता है और मिहिर भी उसे देखता रह जाता है।
फटे कपड़े के बाद मिहिर का गुस्सा
मिहिर और तुलसी बाहर निकलने ही वाले होते हैं कि परी तुलसी को रोक लेती है। वह दिखाती है कि साड़ी फटी हुई है। इसे देखकर मिहिर गुस्से में आ जाता है। वह कहता है कि उसे समय की पाबंदी है और वह अकेले ही फंक्शन में जाएगा।
शोभा का सहयोग तुलसी के लिए
मिहिर के गुस्से में निकल जाने के बाद तुलसी को बहुत बुरा लगता है और वह रोने लगती है। तभी शोभा आता है और तुलसी को समझाता है कि अवॉर्ड फंक्शन में जाना उसका हक है। शोभा उसकी मदद करता है और तुलसी को फंक्शन तक पहुँचाता है।
अवॉर्ड फंक्शन में मिहिर की कार्रवाई
अवॉर्ड फंक्शन में मिहिर और नोयोना लगभग एक ही समय पर पहुँचते हैं। कुछ लोग नोयोना को मिहिर की पत्नी समझ लेते हैं, लेकिन नोयोना उन्हें सही नहीं करती। जब मिहिर को अवॉर्ड मिलता है, तो लोग नोयोना को बधाई देने आते हैं। मगर मिहिर अपनी स्पीच में केवल तुलसी का नाम लेता है। मिहिर स्टेज पर तुलसी को बुलाता है और नोयोना को नजरअंदाज करता है। इस पर नोयोना को बहुत बुरा लगता है और वह फंक्शन छोड़कर चली जाती है।
आने वाले एपिसोड का ट्विस्ट
अगले एपिसोड में करवाचौथ वाले दिन नोयोना का जन्मदिन आता है। नोयोना अपनी बहन की मदद से मिहिर को जन्मदिन पार्टी में बुलाती है। मिहिर इस बार पार्टी में जाने के लिए तैयार हो जाता है।














