सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘योद्धा’ की ऐसी रही शुरुआत, अदा शर्मा की ‘बस्तर : द नक्सल स्टोरी’ ने कमाए इतने, ‘शैतान’...

By: RajeshM Sat, 16 Mar 2024 12:36:25

सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘योद्धा’ की ऐसी रही शुरुआत, अदा शर्मा की ‘बस्तर : द नक्सल स्टोरी’ ने कमाए इतने, ‘शैतान’...

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' शुक्रवार (15 मार्च) को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इसमें सिद्धार्थ का जबरदस्त एक्शन लुक देखने को मिला। लीड एक्ट्रेस के रूप में दिशा पाटनी और राशि खन्ना हैं। फिल्म ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत की। सैकनिल्क के अनुसार एक्शन से भरपूर इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 4.25 करोड़ रुपए कमाए। माना जा रहा है कि फिल्म वीकेंड (शनिवार-रविवार) को और बढ़िया कमाई करने में सफल रहेगी।

यह हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो योद्धा टास्क फोर्स के कमांडिंग ऑफिसर अरुण कात्याल के एक बचाव अभियान पर आधारित है। फिल्म का निर्माण हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान ने मिलकर किया है। इसे सागर अम्ब्रे ने लिखा है और उन्होंने ही पुष्कर ओझा के साथ मिलकर डायरेक्ट किया है।

सिद्धार्थ की पिछली फिल्म पिछले साल आई ‘मिशन मजनूं’ थी, जो फ्लॉप रही। सिद्धार्थ को ‘योद्धा’ से काफी उम्मीदें हैं। सिद्धार्थ ने पिछले दिनों रोहित शेट्टी की सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ से OTT पर डेब्यू किया था। ‘योद्धा’ में सिद्धार्थ ‘शेरशाह’ के बाद एक बार फिर से देशभक्ति वाली फिल्मों की तरफ मुड़े हैं। एक्टर को एक्शन वाली फिल्में काफी भा रही हैं।

yodha,yodha movie,bastar the naxal story,shaitaan movie,sidharth malhotra,adah sharma,ajay devgn,r madhavan

अदा की ‘द केरल स्टोरी’ के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने ही बनाई है ‘बस्तर : द नक्सल स्टोरी’

एक्ट्रेस अदा शर्मा स्टारर फिल्म ‘बस्तर : द नक्सल स्टोरी’ भी 15 मार्च को थिएटर में पहुंच गई। फिल्म का डायरेक्शन अदा की ही ब्लॉकबस्टर मूवी ‘द केरल स्टोरी’ के सुदीप्तो सेन ने ही किया है। फिल्म के निर्माता विपुल शाह है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ने पहले दिन मात्र 50 लाख रुपए कमाए। फिल्म में आपको ओटीटी जैसा कंटेंट मिलेगा।

मतलब गालियां तो नहीं लेकिन खून-खराबा और किसी भी इंसान के टुकड़े करते हुए साफ-साफ दिखाया गया है। इससे ये फिल्म काफी डिस्टर्बिंग हो जाती है और कमजोर दिल वाले तो इसे बिल्कुल नहीं देख सकते। अदा को एक आईपीएस ऑफिसर के रूप में दिखाया गया है जो माओवादियों का खात्मा करने निकली हैं। फिल्म छत्तीगढ़ के जिले बस्तर के माओ की कहानी है।

इसमें नक्सलियों के आतंक और 76 सैनिकों की हत्या के बारे में दिखाया गया है। दूसरी ओर, अजय देवगन और आर माधवन की सुपरनैचुरल हॉरर ‘शैतान’ 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने शुक्रवार को 8वें दिन 4.50 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। फिल्म देशभर में 84.25 करोड़ रुपए कमा चुकी है, जबकि दुनियाभर में टोटल कलेक्शन 117.47 करोड़ रुपए हो गया है।

ये भी पढ़े :

# बारामती में राकांपा की राह आसान नहीं, बेटी के लिए शरद पवार ने लिया दोस्तों से लेकर प्रतिद्वंद्वियों का सहारा

# ईशा अंबानी की पार्टी में लगा सितारों का मेला, ग्लैमरस प्रियंका चोपड़ा और माधुरी दीक्षित ने लूटी महफिल

# अमिताभ ने खराब सेहत की खबरों पर लगाया विराम, बताया फेक न्यूज, सचिन-अभिषेक के साथ लिया मैच का मजा

# पथरचट्टा है औषधीय गुणों का भंडार, किडनी स्टोन, ब्लडप्रेशर और वेजाइनल इंफेक्शन को करे दूर, इस तरह करे इस्तेमाल

# राजस्थान के वेनिस में बिताए अपने खूबसूरत पल, एक बार आए तो नहीं करेगा यहाँ से जाने का मन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com