2 News : शरवरी की ‘मुंज्या’ की बॉक्स ऑफिस पर ऐसी रही शुरुआत, राजकुमार की इन 2 फिल्मों ने की इतनी कमाई
By: Rajesh Mathur Sat, 08 June 2024 12:37:53
एक्ट्रेस शरवरी वाघ की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’ शुक्रवार (7 जून) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 3.75-4 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। माना जा रहा है कि फिल्म वीकेंड (शनिवार-रविवार) को मिलाकर करीब 15 करोड़ रुपए कमा लेगी। फिल्म को पुणे और कोंकण रीजन में सेट किया गया है।
फिल्म मराठी लोककथा पर आधारित है। इसमें शरवरी के साथ मोना सिंह, अभय वर्मा और सत्यराज भी हैं। ‘मुंज्या’ में इसी नाम के पौराणिक भूतिया आदमी की कहानी है और दिखाया गया है कि कैसे वह ‘बिट्टू’ के जीवन में तबाही मचाता है। मोना ने ‘पम्मी’ का किरदार निभाया है, जो एक सिंगल मदर हैं और ‘बिट्टू’ को लेकर बहुत ज्यादा प्रोटेक्टिव हैं। आदित्य सरपोतदार ने ‘स्त्री’ और ‘भेड़िया’ फिल्मों के मेकर्स के साथ मिलकर ‘मुंज्या’ को डायरेक्ट किया है।
‘मुंज्या’ को हिंदी फिल्म में पहली सीजीआई मुख्य पात्र के रूप में दिखाया गया है। फिल्म का बजट 30 करोड़ रुपए बताया जा रहा है और निर्देशक ने बताया था कि इसका 50% बजट सिर्फ VFX पर खर्च किया गया है। यह फिल्म शरवरी की सबसे बड़ी हिट्स में शुमार हो गई है। इससे पहले एक्ट्रेस की फिल्म 'बंटी और बबली 2' ने ओपनिंग डे पर 2 करोड़ 60 लाख रुपए का बिजनेस किया था।
‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की कमाई पहुंची 25 करोड़ रुपए के पार
‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ सिनेमाघरों में कुछ हद तक फैंस पर अपना जादू चलाने में सफल रही है। फिल्म में राजकुमार राव और जान्हवी कपूर ने अहम भूमिका निभाई है। पहले हफ्ते में इस फिल्म ने 24.45 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। 8वें दिन 7 जून को फिल्म ने एक करोड़ 22 लाख रुपए कमाए हैं। फिल्म का भारत में कुल बिजनेस 25.67 करोड़ रुपए हो गया है। फिल्म में जिस तरह से एक मिडिल क्लास घर और क्रिकेट की कहानी को एक साथ जोड़ा गया है, वह तारीफ के काबिल है।
मूवी में एक पति-पत्नी के रिलेशन से लेकर एक बाप-बेटे के रिश्ते पर भी रोशनी डाली गई है। फिल्म को टोटल 40 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया है। राजकुमार की एक और फिल्म ‘श्रीकांत’ इन दिनों सिनेमाघरों में डटी हुई है। हालांकि इसकी कमाई की रफ्तार काफी धीमी हो गई है। फिल्म में राजकुमार ने दृष्टिहीन उद्योगपति का किरदार निभाया है। फिल्म ने 29वें दिन 20 लाख रुपए का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 45.95 करोड़ रुपए हो गई है।
ये भी पढ़े :
# SBI : इन 150 पदों के लिए आमंत्रित किए गए हैं आवेदन, एप्लीकेशन प्रोसेस भी हुआ शुरू
# CDAC नोएडा की ओर से भरे जाएंगे 59 पद, उम्मीदवार भर्ती संबंधी पूरी जानकारी देखें यहां