2 News : किरण ने कहा, आमिर को आजाद के स्कूल के बारे में कुछ नहीं पता, दिवाली पर काजोल-अजय की नोक-झोंक!

By: Rajesh Mathur Sat, 02 Nov 2024 8:00:39

2 News : किरण ने कहा, आमिर को आजाद के स्कूल के बारे में कुछ नहीं पता, दिवाली पर काजोल-अजय की नोक-झोंक!

सुपरस्टार आमिर खान ने फिल्ममेकर किरण राव संग दूसरी शादी की थी। हालांकि दोनों साल 2021 में अलग हो गए। उनके एक बेटा आजाद राव खान है। किरण ने हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें आजाद की परवरिश अकेले करनी पड़ रही है। उन्हें अभी भी बेटे के साथ संतुलन बनाने में कुछ कठिनाई हो रही है। किरण ने कहा कि आमिर अपने काम में इतने बिजी रहते हैं कि उन्हें अपने बेटे का भी ध्यान नहीं रहता है। केवल आमिर को स्कूल के बारे में कुछ नहीं पता।

मुझे लगता है कि यह ज्यादातर पिताओं की समस्या है। वे हमेशा कहते हैं, “मुझे स्कूल से जुड़ी चीजों में शामिल मत करो, मैं दूसरी चीजें कर लूंगा। ईमानदारी से कहूं तो, जब हम शादीशुदा थे, तब भी मैं ही असल में मुख्य पालन-पोषण कर रही थी। हालांकि किरण ने माना कि तलाक के बाद सह-पालन की प्रक्रिया बहुत सहज हो गई है। उन्होंने कहा कि अब यह बहुत सहज है और आमिर इसमें अधिक शामिल हैं। सौभाग्य से, अभी हम ऊपर और नीचे हैं, लेकिन जब भी हम जाएंगे, हम बहुत दूर नहीं होंगे।

किरण से जब सिंगल पैरेंट होने की चुनौतियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरे पास सिर्फ़ अच्छे दिन ही रहे हैं। आजाद एक अच्छा बच्चा है। क्योंकि मैं इतने लंबे समय से सिंगल मॉम हूं, इसलिए कुछ मायनों में यह सिर्फ वह और मैं ही रहे हैं। हम एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं। सिंगल मॉम होने की सबसे अच्छी बात यह है कि आप अपने बच्चे के साथ बेहतरीन संबंध बना पाते हैं। हम एक-दूसरे का सपोर्ट सिस्टम हैं। बता दें किरण और आमिर ने साल 2005 में शादी की थी। आमिर की पहली शादी रीना दत्त से हुई थी। अपनी पहली शादी से आमिर के एक बेटा जुनैद और एक बेटी आयरा हैं।

kiran rao,aamir khan,kiran aamir,azad rao khan,aad school,azad parenting,kiran aamir divorce,kajol,ajay devgn,nysa,yug,diwali 2024,do patti,singham again

काजोल ने पति अजय देवगन और बच्चों के साथ शेयर की फोटो

काजोल और अजय देवगन की जोड़ी पर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं। हाल ही दोनों ने अपने बच्चों के साथ दिवाली का जश्न मनाया। काजोल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। ऐसे में काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए परिवार की तस्वीर साझा की है। काजोल ने तस्वीरों के साथ कुछ ऐसा लिख डाला कि लोग सोच में पड़ गए। काजोल ने लिखा, “दिवाली हमारी नोक-झोंक के बिना अधूरी है।”

हालांकि काजोल का इशारा मस्ती मजाक वाली नोक-झोंक की ओर था। काजोल ने जो फोटो साझा की हैं उनमें वह पति अजय, बेटी न्यासा और बेटे युग के साथ नजर आ रही हैँ। काजोल एक तस्वीर में युग को प्यार कर रही हैं। बता दें पिछले दिनों काजोल की फिल्म दो पत्ती ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इसमें काजोल के साथ कृति सेनन और शहीर शेख की मुख्य भूमिका थी।

दूसरी ओर, अजय की मच अवेटेड फिल्म ‘सिंघम अगेन’ दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को रिलीज हुई। इसकी धांसू शुरुआत हुई। पिछले दिनों काजोल अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल के शो में पहुंची थीं। तब कपिल ने काजोल से पूछा कि क्या अपने पुलिस वाले किरदार के लिए उन्होंने अजय से कोई टिप्स ली है। इस पर काजोल ने जवाब दिया, “नहीं, क्योंकि मैंने ही उन्हें 'सिंघम' के लिए ट्रेनिंग दी थी।”

ये भी पढ़े :

# 2 News : शाहरुख को 59वें जन्मदिन पर फराह-सुहाना ने ऐसे किया विश, ‘फौजी 2’ सीरियल का ट्रेलर आया सामने

# HPPSC : युवा अब इन 1088 पदों के लिए इस दिन तक भर सकते हैं फॉर्म, बढ़ाई आवेदन तिथि

# बेसन प्याज चीला : बच्चे हो या बड़े सब खाते बड़े चाव से, फटाफट तैयार हो जाता है यह टेस्टी नाश्ता #Recipe

# 2 News : ऋतिक ने सबा को रोमांटिक अंदाज में किया बर्थडे विश, अदिति ने दिखाई शादी की झलकियां

# मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल का निधन, सोनम-अनन्या सहित बॉलीवुड के इन सितारों ने ऐसे दी श्रद्धांजलि

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com