बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही KGF 2, 22वें दिन कमाए इतने करोड़, वर्ल्‍डवाइड कलेक्शन 1098.37 Cr

By: Pinki Fri, 06 May 2022 4:59:57

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही KGF 2, 22वें दिन कमाए इतने करोड़, वर्ल्‍डवाइड कलेक्शन 1098.37 Cr

प्रशांत नील के डायरेक्‍शन में बनी और यश, संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधी शेट्टी और प्रकाश राज जैसे दिग्‍गजों से सजी 'केजीएफी: चैप्‍टर 2' ने ईद के बाद एक बार बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ ली है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने तीसरे हफ्ते में 47 करोड़ का कारोबार किया है वहीं, पूरे देश में फिल्म ने करीब 95 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। गुरुवार यानी 22वें दिन फिल्म ने हिंदी में 6.25 करोड़ रुपये और पूरे देश में 10.2 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। हिंदी वर्जन में यह पहले ही 'दंगल' को पछाड़कर दूसरी सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍म बन गई है। जबकि वर्ल्‍डवाइड कमाई में भी अब यह RRR को पछाड़कर तीसरी सबसे बड़ी फिल्‍म बनने की तैयारी में है। KGF 2 ने 22 दिनों में वर्ल्‍डवाइड 1098 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

'केजीएफ 2' के लिए तीसरा हफ्ता बहुत ही शानदार रहा है। इस फिल्‍म की न सिर्फ कमाई की रफ्तार में बढ़ोतरी हुई है, बल्‍क‍ि इसने कई नए रेकॉर्ड भी बनाए हैं। फिल्‍म मुंबई के बाद तमिलनाडु में भी 100 करोड़ रुपये से अध‍िक कमा चुकी है। 22 दिनों में हिंदी वर्जन से फिल्‍म की कुल कमाई अब 387.55 करोड़ रुपये हो गई है। ऐसे में इतना तो तय है कि फिल्म बड़े आराम से 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी।

'केजीएफ 2' ने गुरुवार को 22वें दिन जहां हिंदी से 6.26 करोड़ रुपये कमाए हैं, वहीं कन्‍नड़ वर्जन से 1.65 करोड़ रुपये, मलयालम से 30 लाख रुपये, तमिल से 1.4 करोड़ रुपये और तेलुगू से 55 लाख रुपये कमाए हैं। शुक्रवार को बॉक्‍स ऑफिस पर हॉलिवुड फिल्‍म 'डॉक्‍टर स्‍ट्रेंज इन द मल्‍टीवर्स ऑफ मैडनेस' रिलीज हुई है। फिल्‍म भारत में अंग्रेजी के साथ ही हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्‍नड़ और मलयालम में भी रिलीज हो रही है। यानी KGF 2 को हर वर्जन में टक्‍कर मिलने वाली है।

वर्ल्‍डवाइड 22 दिनों में KGF 2 की कमाई का हाल

पहला दिन - 165.37 करोड़ रुपये
दूसरा दिन - 139.25 करोड़ रुपये
तीसरा दिन - 115.08 करोड़ रुपये
चौथा दिन - 132.13 करोड़ रुपये
पांचवा दिन - 73.29 करोड़ रुपये
6ठा दिन- 51.68 करोड़ रुपये
7वां दिन - 43.51 करोड़ रुपये
8वां दिन - 30.18 करोड़ रुपये
9वां दिन - 26.09 करोड़ रुपये
10वां दिन - 42.15 करोड़ रुपये
11वां दिन - 64.83 करोड़ रुपये
12वां दिन - 23.74 करोड़ रुपये
13वां दिन - 19.37 करोड़ रुपये
14वां दिन - 17.15 करोड़ रुपये
15वां दिन - 15.28 करोड़ रुपये
16वां दिन- 12.42 करोड़ रुपये
17वां दिन- 24.30 करोड़ रुपये
18वां दिन- 29.79 करोड़ रुपये
19वां दिन- 9.24 करोड़ रुपये
20वां दिन- 30.67 करोड़ रुपये
21वां दिन- 18.85 करोड़ रुपये
22वां दिन- 14 करोड़ रुपये (शुरुआती आंकड़े)

कुल कमाई 1098.37 करोड़ रुपये


हिंदी वर्जन से 'केजीएफ 2' की कमाई का ब्‍योरा
पहला दिन, गुरुवार, 14 अप्रैल- 53.95 करोड़ रुपये
दूसरा दिन, शुक्रवार, 15 अप्रैल- 45.50 करोड़ रुपये
तीसरा दिन, शनिवार, 16 अप्रैल- 40.50 करोड़ रुपये
चौथा दिन, रविवार, 17 अप्रैल- 50.00 करोड़ रुपये
पांचवा दिन, सोमवार, 18 अप्रैल- 25.57 करोड़ रुपये
छठा दिन, मंगलवार, 19 अप्रैल- 19 करोड़ रुपये
सातवां दिन, बुधवार, 20 अप्रैल- 16 करोड़ रुपये
8वां दिन, गुरुवार, 21 अप्रैल- 13.25 करोड़ रुपये
9वां दिन, शुक्रवार, 22 अप्रैल- 11.56 करोड़ रुपये
10वां दिन, शनिवार, 23 अप्रैल- 18.25 करोड़ रुपये
11वां दिन, रविवार, 24 अप्रैल- 23 करोड़ रुपये
12वां दिन, सोमवार, 25 अप्रैल- 8 करोड़ रुपये
13वां दिन, मंगलवार, 26 अप्रैल- 7 करोड़ रुपये
14वां दिन, बुधवार, 27 अप्रैल- 6.25 करोड़ रुपये
15वां दिन, गुरुवार, 28 अप्रैल- 5.5 करोड़ रुपये
16वां दिन, शुक्रवार, 29 अप्रैल- 4 करोड़ रुपये
17वां दिन, शनिवार, 30 अप्रैल- 7 करोड़ रुपये
18वां दिन, रविवार, 1 मई- 9 करोड़ रुपये
19वां दिन, सोमवार, 2 मई- 3.50 करोड़ रुपये
20वां दिन, मंगलवार, 3 मई- 9 करोड़ रुपये
21वां दिन, बुधवार, 4 मई- 8 करोड़ रुपये
22वां दिन, गुरुवार, 5 मई- 6.25 करोड़ रुपये

कुल कमाई - 387.55 करोड़ रुपये

देशभर में ऐसे बढ़ी KGF 2 की कमाई

पहला दिन - 116 करोड़ रुपये
दूसरा दिन - 90.5 करोड़ रुपये
तीसरा दिन - 81.9 करोड़ रुपये
चौथा दिन - 91.75 करोड़ रुपये
पांचवां दिन - 49.15 करोड़ रुपये
6ठा दिन - 37.4 करोड़ रुपये
7वां दिन - 30.9 करोड़ रुपये
8वां दिन - 24.9 करोड़ रुपये
9वां दिन - 22.5 करोड़ रुपये
10वां दिन - 35.06 करोड़ रुपये
11वां दिन - 44.5 करोड़ रुपये
12वां दिन - 17.1 करोड़ रुपये
13वां दिन - 14.50 करोड़ रुपये
14वां दिन - 11.9 करोड़ रुपये
15वां दिन - 9.7 करोड़ रुपये
16वां दिन - 9.5 करोड़ रुपये
17वां दिन - 16.8 करोड़ रुपये
18वां दिन - 21.2 करोड़ रुपये
19वां दिन- 7.25 करोड़ रुपये
20वां दिन- 15.65 करोड़ रुपये
21वां दिन- 14.5 करोड़ रुपये
22वां दिन- 10.2 करोड़ रुपये

कुल कमाई - 779.6 करोड़ रुपये

'डॉक्‍टर स्‍ट्रेंज 2' को भारत में मिली शानदार ओपनिंग


भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर 'डॉक्‍टर स्‍ट्रेंज 2' की शुरुआत भी शानदार हुई है। यह फिल्‍म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन देश में 30-32 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है। जबकि विदेशों में यह एक दिन पहले गुरुवार को ही रिलीज हुई है। ग्‍लोबल बॉक्‍स ऑफिस पर एक दिन पहले हुई ओपनिंग से फिल्‍म ने 208 करोड़ रुपये कमाए हैं।

ये भी पढ़े :

# Box Office पर पहले ही हफ्ते फिसड्डी साबित हुई 'Heropanti 2' और 'Runway 34', कमाए सिर्फ इतने करोड़

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com