Kavita Bhabhi फेम एक्ट्रेस कविता राधेश्याम की Bold Photos ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, देख फैन्स के छूटे पसीने
By: Priyanka Maheshwari Fri, 23 July 2021 02:02:50
कविता राधेश्याम (Kavita Radheshyam) ने अपनी बोल्ड फोटोज (Kavita Radheshyam Bold Photos) से एक बार फिर तहलका मचा दिया है। ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म उल्लू (Ullu) पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'कविता भाभी' (Kavita Bhabhi) से लाइमलाइट में आईं कविता राधेश्याम (Kavita Radheshyam) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। कविता राधेश्याम सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं।
कविता ने अपने बोल्ड लुक से तहलका मचा दिया है। कविता राधेश्याम की वेब सिरीज उल्लू (Ullu) बेहद बोल्ड विषय पर बनी है और एक अडल्ट सीरीज है जिसने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अडल्ट कॉन्टेंट की लिस्ट में टॉप की जगह बना ली है।
एक्ट्रेस कविता राधेश्याम ने 'कविता भाभी' के अलावा कई और वेब सीरीज में भी बेहद बोल्ड किरदार निभा चुकी है। साल 2012 में कविता की एक फिल्म रिलीज हुई थी, 'पांच घंटे में पांच करोड़' (Paanch Ghantey Mein Paanch Crore)। इस फिल्म में एक्ट्रेस का बेहद बोल्ड अवतार देखने को मिला था।
एक्ट्रेस को वेब सीरीज की क्वीन का दर्जा मिल चुका है। सिर्फ 'कविता भाभी' ही नहीं, उनकी अन्य कई सीरीज भी चर्चा में रहती हैं।
कविता राधेश्याम अपने किरदारों को लेकर अक्सर विवादों में भी रही हैं। 2020 में ओटीटी पर वो दो एडल्ट सीरीज में नजर आई थीं। एक का नाम 'अशुद्धी' था जबकि दूसरे का नाम 'रखैल' था। आपको बता दें कि कविता राधेश्याम हिंदी फिल्मों से लेकर कन्नड़, तेलुगू और तमिल फिल्मों में भी काम किया है।