2 News : ‘कंगुवा’ की रिलीज डेट घोषित, इन 4 फिल्मों से लेगी पंगा, दिलजीत-नीरू की ‘जट्ट एंड जूलियट 3’ ने किया यह कमाल

By: RajeshM Fri, 28 June 2024 1:33:15

2 News : ‘कंगुवा’ की रिलीज डेट घोषित, इन 4 फिल्मों से लेगी पंगा, दिलजीत-नीरू की ‘जट्ट एंड जूलियट 3’ ने किया यह कमाल

साउथ इंडियन सुपरस्टार सूर्या और ‘एनिमल’ फेम बॉबी देओल की मास एक्शन पीरियड फिल्म 'कंगुवा' की रिलीज डेट सामने आ गई है। फिल्म इसी साल दशहरा के मौके पर 10 अक्टूबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी। सूर्या ने बुधवार (27 जून) रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रिलीज डेट का एलान किया। उन्होंने 'कंगुवा' का एक पोस्टर भी शेयर किया। ‘कंगुवा’ इसलिए भी खास है, क्योंकि ‘एनिमल’ के बाद बॉबी इसमें भी विलेन के रोल में नजर आएंगे।

बॉबी और सूर्या के फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कंगुवा की राह आसान नहीं रहेगी क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर उसकी टक्कर कई बड़ी फिल्मों से होगी, जिनमें ‘जिगरा’, ‘देवा’, ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ और ‘वेट्टैयन’ शुमार हैं। आलिया भट्ट और वेदांग रैना स्टारर फिल्म ‘जिगरा’ की रिलीज डेट 11 अक्टूबर है, जिसे हाल ही घोषित किया गया था। यह भाई-बहन के बॉन्ड पर बेस्ड है। आलिया के प्रोड्क्शन में बनी फिल्म को वासन बाला डायरेक्ट करेंगे।

इसी तरह शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘देवा’ भी 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में पहुंचेगी। इसके डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज हैं। राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के लिए भी 11 अक्टूबर ही रिलीज डेट फाइनल हुई है। साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘वेट्टैयन’ 10 अक्टूबर को थिएटर्स में दस्तक देगी। इससे पहले जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर व सैफ अली खान की फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ भी 10 अक्टूबर को ही रिलीज होनी थी, लेकिन इसे बदलकर 27 सितंबर किया जा चुका है।

kanguva,bobby deol,surya,kanguva release date,box office,deva,jigra,vicky aur vidya ka woh vala video,jatt and juliet 3,diljit dosansh,neeru bajwa

‘जट्ट एंड जूलियट 3’ ने रिलीज के पहले दिन ही निकाली बजट की आधी लागत

गुरुवार (27 जून) को 600 करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसके हर ओर चर्चे हैं। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर गुरुवार को ही एक्टर दिलजीत दोसांझ और एक्ट्रेस नीरू बाजवा की पंजाबी फिल्म ‘जट्ट एंड जूलियट 3’ भी रिलीज हुई है, जिसने पहले दिन की कमाई के साथ सभी को हैरान कर दिया।

बॉक्स ऑफिस ट्रेकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन भारत में 3.25 करोड़ रुपए की कमाई की, जबकि वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 5 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है। खास बात ये है कि फिल्म का बजट केवल 10 करोड़ का है। माना जा रहा है कि फिल्म पहले वीकेंड में ही यह आंकड़ा पार कर लेगी। इस फिल्म के राइटर और डायरेक्टर जगदीप सिद्धू हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर्स में बलविंदर सिंह, दिनेश औलक, गुनबीर सिंह सिद्धू, मनमोर्ड सिंह सिद्धू और खुद दिलजीत भी शामिल हैं।

इस फिल्म में दिलजीत व नीरू के साथ जैस्मीन बाजवा, राणा रणबीर, बीएन शर्मा, नासिन चिनयोति, अकरम उदास और हरदीप गिल की भी अहम भूमिका है। फिल्म के गाने जानी और सागर ने लिखे हैं जबकि इसका संगीत बनी ने दिया है। बता दें दिलजीत फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं। उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इसी साल उनकी फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी, जिसमें दिलजीत ने कमाल का अभिनय किया।

ये भी पढ़े :

# JIO के बाद Airtel ने बढ़ाई कीमतें, टैरिफ प्लान्स में 21% तक की बढ़ोतरी, पूरी लिस्ट

# कांग्रेस ने दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल 1 दुर्घटना के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया, केंद्र ने स्पष्टीकरण दिया

# दिल्ली हवाई अड्डे की छत गिरने की घटना 'बेहद गंभीर', मृतक के परिजन को मिलेंगे 20 लाख व घायलों को 3 लाख रुपये: नागरिक उड्डयन मंत्री

# T20 WC 2024: दिल तोड़ने वाली हार के बाद बोले जोस बटलर, चुनौतीपूर्ण पिच पर भारत अच्छा खेला, जीत के पूरी तरह हकदार

# टीम इंडिया की जीत से भावुक हुए रोहित शर्मा, आँख में आए आँसू, विराट ने संभाला, वीडियो वायरल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com