महाराष्ट्र में चल रही सियासी उठापटक के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का एक पुराना वीडियो इन दिनों लोगों का काफी ध्यान खींच रहा है। खास बात है कि इस वीडियो का कनेक्शन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से है जिनकी मुख्यमंत्री की कुर्सी फिलहाल दांव पर लगी हुई है। दरअसल, साल 2020 में बीएमसी ने कंगना रनौत के मुंबई में स्थित ऑफिस के ग्राउंड फ्लोर को तोड़ दिया था। बीएमसी का दावा था कि एक्ट्रेस का ये कंस्ट्रक्शन लीगल नहीं है। जिसके बाद कंगना रनौत ने मुआवजे की मांग करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. केस की सुनवाई के बाद कोर्ट का फैसला कंगना के पक्ष में गया था. कोर्ट के आदेश के अनुसार बीएमसी ने यह कार्रवाई केवल खराब नीयत की वजह की थी जिसके बाद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। अब यही वीडियो फिर से वायरल हो रहा है जिसे लोग उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र के सियासी संकट से जोड़कर देख रहे हैं।
#UddhavThackarey
— Biraja Prasad Rath (@iambiraja) June 22, 2022
Only #KanganaRanaut has the power to predict 🙄 pic.twitter.com/IaatY1Dpgr
बीएमसी ने जैसे ही उस वक्त कंगना का ऑफिस तोड़ा था उसके बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में एक्ट्रेस ने उस वक्त उद्धव ठाकरे को निशाने पर लिया था। कंगना रनौत ने वीडियो में कहा था, 'उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है कि तूने फिल्म माफिया के साथ मिलकर...मेरा घर तोड़कर मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है। आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा। ये वक्त का पहिया है याद रखना।'
एक और वीडियो हो रहा वायरल
इसके अलावा कंगना रनौत का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कंगना रनौत कह रही हैं, 'जो भी नारी का अपमान करता है उसका पतन निश्चित है। इसका सबूत इतिहास है। रावण ने सीता की इज्जत नहीं की थी और कौरवों ने द्रौपदी की। मैं उन देवियों के करीब तो बिल्कुल नहीं हूं। लेकिन मैं भी एक महिला हूं और मैं अपने सम्मान की बात जरूर करूंगी। जब भी आप किसी महिला का अनादर करेंगे तो आपका विनाश निश्चित है।'
Kangana Ranaut's old video after her house had demolished.🏘️#Karma #Kangana#KanganaRanaut#Maharashtra pic.twitter.com/xiUuZ7nvk9
— Sheeba Choudhry (@SheebaChoudhry) June 22, 2022