600 करोड़ की लागत में बनी Kalki 2898 AD, क्या कर पाएगी 800 करोड़ का कारोबार?

By: Shilpa Wed, 26 June 2024 6:19:54

600 करोड़ की लागत में बनी Kalki 2898 AD, क्या कर पाएगी 800 करोड़ का कारोबार?

प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन स्टारर 'कल्कि 2898 एडी' कल गुरुवार 27 जून को प्रदर्शित होने जा रही है। रिलीज से पहले ही फिल्म नए-नए रिकॉर्ड बनाती नजर आ रही है। इसी बीच फिल्म की ताजा एडवांस बुकिंग रिपोर्ट सामने आई है। 'कल्कि 2898 एडी' की टिकटें धड़ल्ले के साथ बिकती चली जा रही हैं।

निर्देशक नाग अश्विन की ‘कल्कि 2898 एडी’ का हर कोई इंतजार कर रहा है। ये मोस्ट अवेडेट फिल्म 2डी, 3डी, 4डी और आईमैक्स समेत कई भाषाओं और फॉर्मेट्स में रिलीज की जाएगी। ‘कल्कि 2898 एडी’ को भारत की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा है। फिल्म के प्रमोशन का असर पूरे देश में देखने को मिल रहा है। हफ्ते के अंत रविवार से ‘कल्कि 2898 एडी’ की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई हैं।

महाभारत की बैकग्राउंड पर बेस्ड भविष्य की गाथा को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने यूए सर्टिफिकेट के साथ 3 घंटे और 56 सेकंड का रनटाइम दिया है। इसी बीच ‘कल्कि 2898 एडी’ के एडवांस बुकिंग के नए आंकड़े सामने आए हैं। विदेश के साथ-साथ भारत में इस फिल्म की टिकट धड़ल्ले से बिकते जा रहे हैं। बुधवार यानी रिलीज से ठीक एक दिन पहले सुबह 11 बजे तक फिल्म के नेशनल चेन में 70,000 से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं।

फिल्म के सिनेपोलिस में 16,000 टिकट के अलावा पीवीआर और आईनॉक्स में 54,000 टिकट बिके हैं। फिल्म 27 जून यानी गुरुवार को रिलीज हो रही है, ऐसे में एडवांस बुकिंग के लिए 12 घंटे का ही समय है। उम्मीद की जा रही है कि आज रात तक नेशनल चेन्स में ‘कल्कि 2898 एडी’ 1.25 लाख टिकटों का आंकड़ा पार कर जाएगी और हिंदी बेल्ट में ये पहले दिन 22 करोड़ से ज्यादा का कारोबार भी कर सकती है।

लेकिन भारत का वर्ल्ड कप फिल्म के शुरुआती दिन को इफेक्ट कर सकता है। अगर प्रभास स्टारर ‘कल्कि 2898 एडी’ दो हफ्तों तक अच्छा कलेक्शन कर लेती है, तो पिक्चर को काफी फायदा हो सकता है। भारत के बाहर नॉर्थ अमेरिका में ‘कल्कि 2898 एडी’ की टिकट तेजी से बिक रही हैं। विदेशों में भी फिल्म पहले दिन शानदार कलेक्शन कर सकती है।

kalki 2898 ad,kalki 2898 ad movie,kalki 2898 ad budget,kalki 2898 ad movie budget,kalki 2898 ad release,kalki 2898 ad release date,kalki 2898 ad first day box office collection,kalki 2898 ad first day box office report,kalki 2898 ad box office,kalki 2898 ad box office collection,kalki 2898 ad trailer,kalki 2898 ad cast,kalki 2898 ad storyline,kalki 2898 ad plot,kalki 2898 ad actors,kalki 2898 ad film,kalki 2898 ad movie release,kalki 2898 ad release schedule,kalki 2898 ad box office earnings,kalki 2898 ad ticket sales,kalki 2898 ad box office performance

बॉक्स ऑफिस पर चाहिए 800 करोड़ का कारोबार

इस फिल्म को निर्माताओं ने 600 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनाया है। फिल्म पिछले वर्ष बनकर तैयार हो गई थी, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते यह अपने तय समय पर प्रदर्शित नहीं हो सकी। दो बार इसकी प्रदर्शन तिथि को 2024 में सरका दिया गया। अब फाइनली जाकर यह सिनेमाघरों में उतर रही है।

600 करोड़ की भारी भरकम लागत को निकालने के लिए फिल्म को सिनेमाघरों से अपने प्रदर्शन के दिनों में 800 करोड़ की भारी राशि को एकत्रित करना होगा, तभी जाकर निर्माताओं को कुछ लाभांश की प्राप्त होना शुरू होगी। फिल्म की लागत निकालने के लिए सिनेमाघरों की दरों में वृद्धि की गई है। अभी तक जो समाचार इस फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर मिल रहे हैं, उनके अनुसार यह फिल्म पहले दिन पूरे भारत से जबरदस्त शुरूआत करते हुए 100 करोड़ी क्लब में आसानी से शामिल होते हुए प्रभास की ही फिल्म सालार के रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल हो जाएगी। सालार ने पहले दिन घरेलू बॉक्स् ऑफिस पर 95 करोड़ का और वैश्विक स्तर पर 178.8 करोड़ कारोबार करते हुए लाइफ टाइम 715 करोड़ का कारोबार किया था। यह भारतीय सिनेमा इतिहास की 11वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही है।

जिस अंदाज में दर्शक कल्कि के प्रति उत्साहित नजर आ रहे हैं, यह शुरूआती 3 दिनों की बात नजर आ रही है। फिल्म का असली कारोबार सोमवार से शुरू होगा, जहाँ से वर्किंग डेज शुरू होंगे। प्रथम सप्ताहांत तक फिल्म सिनेमाघरों से निश्चित तौर पर 400 करोड़ तक जुटाने में सफल हो जाएगी, लेकिन सोमवार से कारोबार में गिरावट आना तय है। इसका सबसे बड़ा कारण छुट्टियाँ समाप्त होना भी है। 1 जुलाई से पूरे भारत में कमोबेश स्कूल, कॉलेज खुल जाएंगे, इसके चलते सिनेमाघरों में युवा दर्शकों की संख्या में जबरदस्त गिरावट नजर आएगी।

शुक्रवार से लेकर रविवार के मध्य फिल्म जहाँ 400 करोड़ तक पहुँचने की संभावना जता रही है, वहीं सोमवार से लेकर गुरुवार तक फिल्म के कारोबार गिरावट के कारण यह बमुश्किल 100 करोड़ के आंकड़े को और छूने में सफल हो पाएगी। इस तरह से कल्कि प्रथम सप्ताह में 450-500 करोड़ के मध्य तक पहुँच सकती है।

इसके बाद आगामी सप्ताह इस फिल्म को प्रदर्शित होने वाली दूसरी फिल्मों से मुकाबला करना पड़ेगा। 5 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर करण जौहर की लक्ष्य लालवानी अभिनीत किल के साथ निर्देशक नीरज पांडे की अजय देवगन तब्बू स्टारर औरों में कहाँ दम था का प्रदर्शन होने जा रहा है। इसके साथ ही जाह्नवी कपूर और गुलशन दहैया की फिल्म उलझ भी इसी दिन सिनेमाघरों में आ रही है। इन तीन फिल्मों के चलते निश्चित रूप से कल्कि 2898 के शो व स्क्रीन्स में कमी आएगी, जिसके चलते कारोबार प्रभावित होगा।

kalki 2898 ad,kalki 2898 ad movie,kalki 2898 ad budget,kalki 2898 ad movie budget,kalki 2898 ad release,kalki 2898 ad release date,kalki 2898 ad first day box office collection,kalki 2898 ad first day box office report,kalki 2898 ad box office,kalki 2898 ad box office collection,kalki 2898 ad trailer,kalki 2898 ad cast,kalki 2898 ad storyline,kalki 2898 ad plot,kalki 2898 ad actors,kalki 2898 ad film,kalki 2898 ad movie release,kalki 2898 ad release schedule,kalki 2898 ad box office earnings,kalki 2898 ad ticket sales,kalki 2898 ad box office performance

केवल एक सप्ताह का है समय

5 जुलाई के बाद 12 जुलाई वाले शुक्रवार को भी दो बड़ी फिल्मों का प्रदर्शन होने वाला है। यह दो फिल्में हैं अक्षय कुमार की सरफिरा और कमल हासन की इंडियन-2। इन दोनों फिल्मों को लेकर भी दर्शक काफी उत्साहित हैं। इन दोनों फिल्मों के प्रदर्शन के साथ ही कल्कि के सिनेमाघरों और शोज में जबरदस्त कमी आएगी, जिससे भी इसके कारोबार पर प्रभाव पड़ेगा।

दूसरा सबसे बड़ा असर कल्कि के कारोबार पर प्रदर्शन वाले दिन भारत के टी20 विश्व कप सेमीफाइनल का और अगर खुदा न खास्ता भारत इस मैच में विजयश्री प्राप्त कर लेता है तो फाइनल वाले दिन शाम 7 बजे से शुरू होने वाले शोज में दर्शकों का अकाल नजर आएगा, जिसके चलते भी कल्कि को बॉक्स ऑफिस पर भारी नुकसान उठाना पड़ जाएगा।

सिर्फ 7 दिन के समय में कल्कि को अपनी लागत निकालने का पूरा मौका मिलेगा, जहाँ हमने अपने आंकलन से इस बात का जिक्र ऊपर कर दिया है कि यह फिल्म पहले सप्ताह में 450-500 करोड़ का तक कारोबार करने में सफल हो सकती है। उसके बाद उसे अपनी लागत निकालने के लिए पूरा जोर लगाना पड़ेगा। अगर फिल्म का कथानक दर्शकों को समझ में आ गया तो यह निश्चित तौर पर लागत वसूलने में सफल होगी और कहीं थोड़ा सा भी यह अपने कथानक से डगमगा गई तो यह तय है कि दर्शक इस फिल्म को असफलता के कगार पर ले जाने में कामयाब हो जाएगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com