Jr NTR ने फ्लॉन्ट किए सिक्स पैक एब्स, फोटो देख यूजर्स बोले- ये नकली हैं
By: Priyanka Maheshwari Sat, 30 Apr 2022 10:14:22
साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) अपनी हालिया रिलीज फिल्म RRR की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है। इस बीच Jr NTR का लेटेस्ट फोटोशूट चर्चा में बना हुआ है। ये फोटोशूट जूनियर एनटीआर ने जाने माने फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के लिए कराया है। डब्बू रतनानी के लिए एक्टर ने शर्टलेस पोज दिया है। तस्वीर में जूनियर एनटीआर अपनी टोन्ड और मस्कुलर बॉडी फ्लॉन्ट कर रहे हैं। इस monochrome फोटोशूट में जूनियर एनटीआर का स्वैग देखते ही बनता है। वे शर्टलेस होकर अपने सिक्स पैक एब्स फ्लॉन्ट कर रहे हैं।
वैसे Jr NTR का ये शानदार फोटोशूट कई लोगों को कंफ्यूज भी कर रहा है। सोशल मीडिया पर लोग
Jr NTR के सिक्स पैक एब्स को नकली बता रहे हैं। उनके मुताबिक एक्टर की फोटो को एडिट किया गया है। उनके एब्स भी एडिट कर दिखाए गए हैं। दरअसल, फिल्म RRR में जूनियर एनटीआर थोड़े ओवरसाइज नजर आए थे। ऐसे में एक्टर का ये एकदम दिखा ट्रांसफॉर्मेशन लोगों को हजम नहीं हो रहा है। जूनियर एनटीआर के एब्स को फेक बताते हुए लोगों ने फोटोग्राफर डब्बू रतनानी को ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। एक यूजर ने लिखा- नहीं सोचा था आप फेक फोटोग्राफी करेंगे।
वर्कफ्रंट की बात करें तो RRR के बाद जूनियर एनटीआर NTR 30 में नजर आएंगे। ये फिल्म वे डायरेक्टर Koratala Siva के साथ करेंगे। जल्द ही जूनियर एनटीआर इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। उम्मीद है कि ये फिल्म मई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़े :
# 'रनवे 34' की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत, अजय देवगन की फिल्म ने पहले दिन कमाए सिर्फ इतने करोड़