पोर्न स्टार से बॉलीवुड की शहज़ादी बनीं सनी, जानिये कुछ अनसुनी बातें
By: Kratika Sat, 13 May 2017 2:10:10
पोर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं सनी लियोनी (करनजीत कौर वोहरा) 36 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 13 मई 1981 को सर्निया ओंटारियो, कनाडा में हुआ था। इंटरनेट पर मोस्ट सर्च्ड पीपुल में शुमार सनी लियोनी की 2016 तक कुल संपत्ति 13 मिलियन डॉलर (करीब 83.20 करोड़ रुपए) है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी फिलहाल एक फिल्म के लिए 4.5 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। सनी के पास 1.5 करोड़ रुपए की एक मसेराटी और एक बीएमडब्ल्यू कार भी है, जो उनके हसबैंड डेनियल वेबर ने 2014 में दी है। आइये जानते है सनी के बारे में कुछ और दिलचस्प बाते।
सनी के पति डेनियल वेबर भी एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री के स्टार रहे हैं। 2011 में सनी और डेनियल की शादी हुई थी।
2009 में सनी ने जब डेनियल वेबर के साथ मिलकर अपना स्टूडियो 'सनलस्ट
पिक्चर्स' खोला तो उनकी संपत्ति में बढ़ोत्तरी हुई। डेनियल और सनी ने साथ
में करीब 56 एडल्ट फिल्मों में काम किया। इसके अलावा सनी ने अपने बैनर तले
59 फिल्मों को डायरेक्ट भी किया।
सनी लियोनी ने स्ट्रगलिंग डेज में जर्मन बेकरी और एक टैक्स फर्म में भी काम
किया है। बाद में सनी के एक डांसर फ्रेंड ने 2003 में उनकी मुलाकात पॉपुलर
एडल्ट मैगजीन 'पेंटहाउस' के फोटोग्राफर से कराई। इसके बाद सनी ने पीछे
मुड़कर नहीं देखा और करनजीत कौर से सनी लियोनी बन गईं।
सनी ने 'पेंटहाउस' के अलावा कुछ और एडल्ट मैग्जीन जैसे 'Cheri' और
'Mystique' में काम किया। सनी ने Vivid Footwear collection के साथ ही कुछ
और ब्रांड के लिए भी मॉडलिंग की।
सनी ने साल 2011 में रियलिटी शो 'बिग बॉस' में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री ली
थी। इसी शो में एक स्पेशल विजिट के दौरान महेश भट्ट ने उन्हें फिल्म 'जिस्म
2' ऑफर की, जो पूजा भट्ट ने डायरेक्ट की थी।
'जिस्म 2' के बाद सनी ने 'जैकपॉट', 'रागिनी एमएमएस 2', 'एक पहेली लीला',
'कुछ कुछ लोचा है', 'मस्तीजादे' और 'मस्तीजादे' जैसी फिल्मों में एक्टिंग
की। 'रागिनी...' उनकी पहली हिट फिल्म थी।