दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट की नकली टिकटें बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता
By: Rajesh Bhagtani Tue, 15 Oct 2024 5:22:00
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट की नकली टिकटें बेचने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। दिलजीत का शो दिल्ली में होने वाला है और कॉन्सर्ट की टिकटें बहुत महंगी कीमतों पर बेची जा रही हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि टिकटों की कालाबाजारी हो रही है और उन्होंने इस गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए यह इनपुट हासिल किया। इस मामले में साउथ दिल्ली पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर संदेश डालते हुए कहा कि गाना सुनने के चक्कर में टिकट के लिए किसी गलत लिंक पर पैसे पूसे देकर अपना बैंड न बजवा लेना।
उत्तरी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अपने शो को मिली जबरदस्त सफलता के बाद अब गायक दिलजीत अपने सुपरहिट दिल-लुमिनाती टूर को राष्ट्रीय राजधानी सहित 10 शहरों में लेकर भारत आए हैं। वह 26 और 27 अक्टूबर को नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में प्रस्तुति देंगे।
नई दिल्ली के बाद दिलजीत अपने दिल-लुमिनाती टूर में भारत के कई अन्य शहरों में परफॉर्म करेंगे। 3 नवंबर को दिलजीत राजस्थान के जयपुर में परफॉर्म करेंगे, जिसके टिकट पहले ही बिक चुके हैं। वह अगली बार 15 नवंबर, 2024 को हैदराबाद में परफॉर्म करेंगे।
दो दिन बाद वह अहमदाबाद और 22 नवंबर को लखनऊ में नजर आएंगे। 24 और 30 नवंबर को उड़ता पंजाब के गायक क्रमश: पुणे और कोलकाता में परफॉर्म करेंगे। बाकी चार कॉन्सर्ट इस साल दिसंबर महीने में बेंगलुरु, इंदौर, चंडीगढ़ और गुवाहाटी में होंगे। भारत में दिलजीत के कॉन्सर्ट की जानकारी बैंड्सइनटाउन पोर्टल से ली गई है।