जिगरा से वेट्टैयान तक, दशहरा 2024 पर यह 7 फिल्में धूम मचाने को तैयार

By: Rajesh Bhagtani Mon, 07 Oct 2024 10:45:13

जिगरा से वेट्टैयान तक, दशहरा 2024 पर यह 7 फिल्में धूम मचाने को तैयार

दशहरा इस साल 12 अक्टूबर को मनाया जाएगा। लोग इसे विजयादशमी के नाम से भी जानते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यह त्यौहार भगवान राम की रावण पर जीत की याद में मनाया जाता है। अगर आप इस दिन को और भी खास बनाना चाहते हैं तो सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली ये 7 फिल्में देख सकते हैं। रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की 'वेट्टाइयां' से लेकर आलिया भट्ट की 'जिगर' तक, ये सात फिल्में इस दशहरे पर बड़े पर्दे पर धूम मचाएंगी।

वेट्टैयान: द हंटर

रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'वेट्टैयान: द हंटर' एक आगामी एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन टीजे ज्ञानवेल ने किया है। यह फिल्म 10 अक्टूबर को तमिल और तेलुगु समेत कई भाषाओं में रिलीज होगी। थलाइवा के अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन, मंजू वारियर, फहाद फासिल और राणा दग्गुबाती जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

जिगरा

आलिया भट्ट और वेदांग रैना की आने वाली फिल्म 'जिगरा' न केवल हिंदी भाषा में बल्कि तेलुगु में भी रिलीज होने जा रही है। वसन बाला द्वारा निर्देशित यह फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होगी। 'जिगरा' की कहानी सत्या के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने भाई को जेल से छुड़ाने के मिशन पर निकलती है। फिल्म में मनोज पाहवा भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। आलिया न केवल फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं, बल्कि वह इसकी निर्माता भी हैं।

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो


राजकुमार राव और त्रिप्ति डिमरी अभिनीत विक्की विद्या का वो वाला वीडियो भी 11 अक्टूबर को रिलीज़ होगी। बॉलीवुड की यह फ़िल्म एक नवविवाहित जोड़े की कहानी है जो अपनी निजी सीडी खो देते हैं और इस घटना से उनकी ज़िंदगी में उथल-पुथल मच जाती है।

श्री श्री श्री राजावरु

आगामी तेलुगु भाषा की फिल्म 'श्री श्री श्री श्री राजावरु' को लेकर लोगों में काफी समय से चर्चा है। यह फिल्म दशहरा के त्यौहार के दौरान 10 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म तेलुगु सिनेमा में रजनीकांत की 'वेट्टैयान' से टकराएगी। सतीश वेगेस्ना द्वारा निर्देशित यह एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म है।

विश्वम

श्रीनू वैतला द्वारा निर्देशित आगामी एक्शन-एडवेंचर फिल्म 'विश्वम' सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार है। यह अभिनेता गोपीचंद की फिल्म निर्माता श्रीनू वैतला के साथ पहली फिल्म है। 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म में एक्शन और कॉमेडी दोनों ही देखने को मिलेंगे।

माँ नन्ना सुपरहीरो

सुधीर बाबू इमोशनल ड्रामा फिल्म 'माँ नन्ना सुपरहीरो' में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। अभिलाष रेड्डी कंकरा द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने जीवन में दो पिताओं के साथ रहता है। अगर आप हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्में देखने के शौकीन हैं, तो आपको 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में 'माँ नन्ना सुपरहीरो' जरूर देखनी चाहिए।

मार्टिन

ध्रुव सरजा अभिनीत 'मार्टिन' 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है। एपी अर्जुन द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर है। फिल्म की कहानी मार्टिन के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो देश को खतरे में डालने वाली बुरी ताकतों का सामना करने के लिए एक यात्रा पर निकलता है। ध्रुव सरजा के अलावा, अन्वेषी जैन भी फिल्म में नज़र आने वाली हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com