Diwali 2024 : आरती ने दीपक के साथ मिलकर मनाई दिवाली, इस टीवी एक्ट्रेस ने भी पति संग शेयर की तस्वीरें

By: Rajesh Mathur Fri, 01 Nov 2024 12:24:44

Diwali 2024 : आरती ने दीपक के साथ मिलकर मनाई दिवाली, इस टीवी एक्ट्रेस ने भी पति संग शेयर की तस्वीरें

दिग्गज कॉमेडियन गोविंदा की भांजी और एक्ट्रेस आरती सिंह की यह शादी के बाद पहली दिवाली थी, जिसे उन्होंने अपने ससुराल में सबके साथ मनाया। आरती ने बिजनेसमैन पति दीपक चौहान संग ससुराल में पहली दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की हैं। इन तस्वीरों में आरती बेहद खुश दिख रही हैं। कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन आरती ने 25 अप्रैल को दीपक के साथ शादी की थी।

आरती ने दिवाली को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आरती ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह खूबसूरत रंगोली के पास दीपक जलाती दिख रही हैं। इसके अलावा आरती ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो फैंस को काफी पसंद आ रही हैं। पहली तस्वीर में आरती अपने हाथ में दीपक लेकर पोज दे रही हैं। दूसरी फोटो आरती की खूबसूरती देखते ही बन रही हैं।

तीसरी में पति संग आरती पोज देती नजर आ रही हैं। आरती ने दीपक के साथ कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर फैंस को प्यारभरे अंदाज में बधाइयां भी दी हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “आप सभी को हमारी तरफ से दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान सभी को सुख समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करें।”

diwali 2024,arti singh,actress arti singh,surbhi chandna,actress surbhi chandna,surbhi jyoti,govinda,krushna abhishek,deepak chauhan,karan sharma

सुरभि चंदना ने पति के लिए लिखा, जीवनभर के लिए बनना चाहती हूं आपकी...

शादी के बाद ‘इश्कबाज’ फेम सुरभि चंदना की भी ये पहली दिवाली है। सुरभि ने अपने पति करण संग कई फोटो सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। वह करण संग मिलकर अपने घर को रंगों से सजाते हुए दिखाई दे रही हैं। इस दौरान कपल एथनिक लुक में दिखाई दिया। सुरभि ने जहां साड़ी पहनी, वहीं करण कुर्ता-पजामा में दिखे। इन फोटो को शेयर करते हुए सुरभि ने कैप्शन में लिखा कि मैं जीवनभर के लिए आपकी फुलझड़ी बनना चाहती हूं।

14 साल से साथ में दिवाली मना रहे हैं और इस साल मिस्टर और मिसेज के तौर पर काफी मजेदार रहा। सुकर और हेवन शर्मा की तरफ से परिवार को दिवाली की बधाई। बता दें कि एक और मशहूर टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति की भी पहली दिवाली हैं। ‘कुबूल हैं’ सीरियल से घर-घर में पहचान बनाने वालीं सुरभि की शादी हाल ही में हुई है। सुरभि ने दिवाली के जश्न की फोटो तो शेयर नहीं की, लेकिन अपनी पहली रसोई की झलक जरूर दिखाई।

ये भी पढ़े :

# बॉलीवुड में भी दिखी दिवाली की धूम, परिणीति-सोनाक्षी सहित इन सितारों ने दिखाई जश्न की झलक, दीं शुभकामनाएं

# गैरी कर्स्टन के व्हाइट-बॉल कोच के रूप में समय से पहले बाहर निकलने पर PCB अध्यक्ष नकवी बोले, 'अपना अनुबंध तोड़ दिया'

# प्रशांत वर्मा ने किया हनु मैन के सीक्वल जय हनुमान का पहला पोस्टर जारी, हनुमान के रूप में चमके कांतारा फेम ऋषभ सेठी

# 2 News : सारा की इनके साथ डेटिंग की अफवाहें, फोटो वायरल, वरुण ने दिवाली पर फैंस को दिया यह खास तोहफा

# KBC 16 : वरुण धवन ने किया बेटी के नाम का खुलासा, अमिताभ बच्चन ने सुनाया ‘अग्निपथ’ से जुड़ा यह किस्सा

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com