
रणवीर सिंह लंबे समय से एक ऐसी ब्लॉकबस्टर फिल्म की तलाश में थे, जो उनके करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जाए। और अब उनकी यह तलाश पूरी हो गई है—‘धुरंधर’ (Dhurandhar) ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। जिस तरह रणबीर कपूर के लिए फिल्म ‘एनिमल’ ने उन्हें एक नई पहचान दी थी, वही कहानी अब रणवीर सिंह के साथ ‘धुरंधर’ के जरिए सामने आई है। फिल्म ने भारत ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी धमाकेदार कमाई से सभी बड़े नामी स्टार्स की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
वर्ल्डवाइड 500 करोड़ पार, धमाकेदार कमाई
रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की इस मल्टीस्टारर फिल्म ने माउथ पब्लिसिटी का भी पूरा फायदा उठाया। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कमाई के नए रिकॉर्ड कायम किए हैं। 10वें दिन यानी रविवार को फिल्म ने अकेले 58.20 करोड़ रुपये की कमाई की। महज 10 दिनों में ही ‘धुरंधर’ ने वर्ल्डवाइड 552 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया।
भारत में फिल्म की कमाई कुल मिलाकर 364.60 करोड़ (ग्रॉस 430.20 करोड़) से अधिक हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 552.70 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई दर्ज की है। इस सफलता के साथ ही फिल्म अमेरिका की टॉप 5 कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है।

फिल्म ने तोड़े कई रिकॉर्ड
‘धुरंधर’ ने दूसरे हफ्ते के बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स भी तोड़े हैं:
BIGGEST Second Friday
BIGGEST Second Saturday
BIGGEST Second Sunday
यानी दूसरे शुक्रवार, शनिवार और रविवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का नया रिकॉर्ड ‘धुरंधर’ के नाम हो गया है।
रणवीर सिंह की खुशी और किस्मत पर भरोसा
फिल्म के लगातार सफलता पाने के बाद ट्रेड सोर्सेस का मानना है कि जल्द ही यह फिल्म 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर सकती है। अगर कमाई इसी रफ्तार से जारी रही, तो 800-900 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी जल्द ही संभव है।
रणवीर सिंह भी इस सफलता से बेहद खुश हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “किस्मत की एक खूबसूरत आदत है कि वो वक्त आने पर सब बदल देती है। फिलहाल नजर और सब्र!” इससे साफ पता चलता है कि रणवीर अपने करियर में धैर्य और सही समय पर विश्वास रखते हैं।
स्टार कास्ट और आगे की योजनाएं
‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, राकेश बेदी समेत कई दिग्गज कलाकार नजर आए हैं। मार्च 2026 में फिल्म का अगला पार्ट रिलीज होने वाला है, और दर्शकों की उम्मीद है कि यह पार्ट भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगा।
‘धुरंधर’ की सफलता ने रणवीर सिंह की किस्मत ही बदल दी है और अब फिल्म इंडस्ट्री में इसे नया मील का पत्थर माना जा रहा है।














