
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन ने पूरी इंडस्ट्री को गहरा सदमा दिया है। उनके जाने का शोक अभी भी परिवार और फैंस के दिलों में बसा हुआ है। धर्मेंद्र के निधन के बाद उनके लिए कई प्रेयर मीट आयोजित की गईं। इनमें से एक सनी देओल और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर ने रखी, जबकि हेमा मालिनी ने मुंबई में अपने घर और फिर दिल्ली में एक अलग प्रेयर मीट आयोजित की।
हेमा मालिनी के अपने घर पर प्रेयर मीट आयोजित करने के फैसले को गैटी गैलेक्सी थिएटर के मालिक मनोज देसाई ने उचित बताया है। उन्होंने माना कि हेमा जी का धर्मेंद्र की मुख्य प्रेयर मीट में शामिल न होना सही था।
मनोज देसाई का बयान
मनोज देसाई ने हाल ही में विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें हैरानी नहीं हुई कि हेमा मालिनी धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में नहीं आईं। उन्होंने कहा, “धर्मेंद्र और हेमा जी बहुत करीब थे। अगर वह मुख्य प्रेयर मीट में शामिल होतीं और वहां कुछ भी विवाद या भावनात्मक परिस्थिति बनती, तो पूरी प्रेयर मीट का माहौल बिगड़ सकता था। इसलिए उन्होंने बिल्कुल सही किया कि अलग प्रेयर मीट रखवाई।”
प्रेयर मीट में भीड़ और गाड़ियों की लंबी लाइन
मनोज ने बताया कि प्रेयर मीट के दौरान गाड़ियों की लंबी लाइन लगी हुई थी। उनकी कार 86वें नंबर पर थी। उन्होंने कहा, “मैं सनी देओल से मिला और कहा कि इतने लोग आ रहे हैं कि मैं फ्रंट गेट से जा रहा हूं। उन्होंने मुझे आने के लिए धन्यवाद कहा। मैं लगभग 45 मिनट तक अपनी कार का इंतजार करता रहा क्योंकि बहुत भीड़ थी।”
हेमा मालिनी की दिल्ली प्रेयर मीट
हेमा मालिनी ने मुंबई में आयोजित प्रेयर मीट के बाद दिल्ली में भी धर्मेंद्र के लिए प्रेयर मीट रखी थी। इसमें कई बड़े नेता और बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए। दिल्ली प्रेयर मीट में हेमा मालिनी भावुक हो गई थीं और स्टेज पर ही रोने लगी थीं। इस दौरान उनकी दोनों बेटियां, ईशा और अहाना, उन्हें संभालती नजर आईं।














