
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं बल्कि एक फैन का सच्चा प्यार है। हाल ही में उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया है और वे अब घर पर परिवार की देखरेख में हैं। उनकी सेहत में सुधार की खबर सुनकर फैन्स राहत की सांस ले रहे हैं। इसी बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनका एक फैन उनके घर के बाहर खड़ा होकर भावुक हो जाता है।
फैन की आंखों में छलक उठा प्यार
वायरल हो रहे वीडियो में एक युवा फैन धर्मेंद्र की बड़ी तस्वीर लेकर उनके बंगले के बाहर पहुंचा नजर आता है। पोस्टर पर लिखा है – “हे भगवान, धरम जी को जल्दी ठीक कर दो।” वीडियो में वह फैन धर्मेंद्र के लिए रोते हुए भगवान से प्रार्थना करता दिख रहा है। उसकी आंखों में आंसू हैं, और आवाज में सच्ची भावनाएं। इस दृश्य ने सोशल मीडिया पर हजारों लोगों को भावुक कर दिया है।
लोग इस फैन की भावना की जमकर सराहना कर रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा – “ऐसा प्यार बहुत कम देखने को मिलता है।” वहीं कुछ ने कमेंट किया, “धर्मेंद्र जैसे कलाकार के लिए लोगों का इतना स्नेह ही उनकी असली कमाई है।”
बचपन से ही धर्मेंद्र के दीवाने
वीडियो में फैन यह भी कहता दिखाई देता है कि वह बचपन से ही धर्मेंद्र के जबरदस्त प्रशंसक रहे हैं। उन्होंने उनकी फिल्मों से अभिनय सीखा और उनके डायलॉग्स को बार-बार दोहराया। वह ‘सात अजूबे इस दुनिया में’ गाना गुनगुनाते हुए अचानक भावुक हो जाता है और उसकी आंखों से आंसू बहने लगते हैं।
धर्मेंद्र, जो अपने करिश्माई अंदाज, सहज अभिनय और बड़े दिल के लिए जाने जाते हैं, दशकों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं। उनके फैन फॉलोइंग की गहराई का अंदाजा इसी घटना से लगाया जा सकता है।
अस्पताल से मिली छुट्टी, घर पर होगा इलाज
89 वर्षीय धर्मेंद्र को 12 नवंबर 2025 की सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत स्थिर है और अब वे परिवार की देखरेख में घर पर ही उपचार जारी रखेंगे। धर्मेंद्र के पारिवारिक डॉक्टर डॉ. प्रतित समदानी ने पीटीआई को बताया, “उन्हें सुबह करीब 7:30 बजे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। उनका आगे का इलाज परिवार की निगरानी में घर पर ही होगा।”
सनी देओल और बॉबी देओल अपने पिता के स्वास्थ्य पर लगातार नज़र रखे हुए हैं। परिवार ने फिलहाल किसी भी बाहरी मुलाकात को सीमित कर दिया है ताकि धर्मेंद्र को पूरा आराम मिल सके।
फैन्स की दुआएं जारी
सोशल मीडिया पर लोग लगातार धर्मेंद्र के जल्द स्वस्थ होने की दुआएं कर रहे हैं। ट्विटर (X) और इंस्टाग्राम पर “Get Well Soon Dharmendra Ji” ट्रेंड करने लगा है। उनकी एक झलक पाने के लिए प्रशंसक उनके घर के बाहर भीड़ लगाए खड़े हैं। हर कोई यही उम्मीद कर रहा है कि “ही-मैन” जल्द पूरी तरह स्वस्थ होकर फिर से अपने चिर-परिचित मुस्कान के साथ सामने आएंगे।














