दीपिका की फोटो देख मर मिटे पति रणवीर! मनोज ने पूछा सवाल तो शिल्पा ने बनाया मुंह, शेयर किया वीडियो
By: Rajesh Mathur Fri, 03 Dec 2021 12:58:12
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जोड़ी जल्द ही कबीर खान की फिल्म '83' में नजर आने वाली है। यह शादी के बाद दोनों की एक साथ पहली मूवी है। इससे पहले वे गोलियों की रासलीला-रामलीला, बाजीराव मस्तानी व पद्मावत जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। दीपिका सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपना ऑल ब्लैक लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया। तस्वीरों में वे अलग-अलग अंदाज में पोज दे रही हैं। दीपिका डिजाइनर सब्यसाची की ब्लैक साड़ी और बैकलेस ब्लाउज में दिख रही हैं।
इसके साथ उन्होंने सब्यसाची के ही ज्वैलरी कलेक्शन से स्टोन इयररिंग्स मैच की। कमर पर बंगाल टाइगर बेल्ट पहना। दीपिका ने इन तस्वीरों को पोस्ट कर सफेद हार्ट का इमोटिकॉन बनाया है। रणवीर ये पोस्ट देख खुद को रोक नहीं सके। उन्होंने लिखा- ‘डेथ ही हो गई’ (DATH hi hog’yiiiii). इंग्लैंड के दिग्गज फुटबॉलर रहे डेविड बेकहम की पत्नी और डिजाइनर विक्टोरिया बेकहम ने लिखा- O. हालांकि फैंस इसका मतलब नहीं समझ पाए।
इंडियाज गॉट टैलेंट में मनोज और शिल्पा के दिलचस्प सवाल-जवाब
एक्ट्रेस
शिल्पा शेट्टी इन दिनों रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में नजर आ रही
हैं। शिल्पा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वे अक्सर शो के सेट
से मजेदार बीटीएस वीडियो शेयर करती रहती हैं। इसी कड़ी में शिल्पा ने फैंस
के लिए एक और वीडियो अपलोड किया। दरअसल शो के अगले एपिसोड में मशहूर गीतकार
मनोज मुंतशिर आएंगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि शिल्पा कुछ फल खा रही
हैं, जिसे देखकर मनोज एक अजीबोगरीब सवाल करते हैं। यह सुन शिल्पा अटपटा
रिएक्शन देती हैं।
मनोज पूछते हैं, ''शिल्पाजी, ये अमीरों वाले
अंगूर कहां से मिलते हैं?" यह सुनकर शिल्पा चौंक जाती हैं और मुंह बनाते
हुए कहती हैं, "मनोजजी, इसे ब्लूबैरीज कहते हैं।" यह सुनकर मनोज बोलते हैं-
ओके, थैंक यू।"
शिल्पा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "मनोजजी, कुछ आप
सीखेंगे तो कुछ हम भी सीखेंगे आपसे।" मनोज ने भी वीडियो को इंस्टाग्राम पर
शेयर किया। मनोज ने कैप्शन में लिखा, "हम ठहरे अमेठी वाले, कुछ चीजे आज तक
नहीं सीख पाए!"
ये भी पढ़े :
# IPL : MI के रिटेन नहीं करने पर ऐसा बोले हार्दिक पांड्या, इन्होंने KKR को बताया अपना दूसरा घर
# ओमिक्रॉन की दहशत, पटना एयरपोर्ट पर लग रही वैक्सीन
# मुंबई टेस्ट नहीं खेल पाएंगे रहाणे सहित ये 3 भारतीय, इंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए पाक टीम घोषित