Singer KK के निधन से शोक में बॉलीवुड इंडस्ट्री, अक्षय कुमार, अजय देवगन समेत कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि

By: Pinki Wed, 01 June 2022 10:34:49

Singer KK के निधन से शोक में बॉलीवुड इंडस्ट्री, अक्षय कुमार, अजय देवगन समेत कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत के सदमे से लोग अभी उभरे भी नहीं थे कि बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर केके (KK) यानी कृष्ण कुमार कन्नाथ (Krishnakumar Kunnath) के निधन की खबर ने एक बार फिर लोगों की आंखे नम कर दी। मशहूर सिंगर केके (KK) का कोलकाता में निधन 31 मई का रात में हुआ। जानकारी के मुताबिक, एक कॉन्सर्ट के दौरान उनकी तबीयत बिगडी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आधी रात को मिली इस दुखद खबर के बाद फैंस ही नहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री भी शोक में है। अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar), अजय देवगन (Ajay Devgn), मीका सिंह (Mika Singh), जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal), सलीम मर्चेंट (Salim Merchant), अदनान सामी (Adnan Sami) , राहुल वैद्य ( Rahul Vaidya) , रश्मि देसाई (Rashami Desai) समेत कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर दुख जाहिर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

अक्षय कुमार ने देर रात ही इस खबर के बाद ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- ‘केके के दुखद निधन के बारे में जानकर बेहद दुखी और स्तब्ध हूं’। वॉट आ लॉस! ओम शांति।

अजय देवगन ने अपने ट्वीट में शोक जातते हुए लिखा, 'यह बहुत अशुभ लगता है। लाइव परफॉर्मेंस के ठीक बाद केके के निधन की खबर भयानक है। उन्होंने उन फिल्मों के लिए गाया, जिनसे मैं जुड़ा था, इसलिए उनका जाना बहुत अधिक व्यक्तिगत लगता है। RIP #KrishnakumarKunnath। उनके परिवार के लिए प्रार्थना और संवेदना।'

kk,kk death,singer kk,kk singer dies,kk singer,Akshay Kumar,ajay devgn,singer kk died

संगीतकार सलीम मर्चेंट ने केके के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की और दुख जाहिर करते हुए लिखा- 'मेरे भाई केके मैं स्तब्ध हूं और टूट गया हूं… तुम्हारा अचानक हमें छोड़कर जाना…तुमने हमेशा दिल से गाया है भाई… आखिर दिन तक…' इसके साथ उन्होंने दिल टूटने वाली इमोजी भी शेयर की है।

ये भी पढ़े :

# Singer KK Death: 'शादियों में नहीं गाता, चाहे 1 करोड़ रुपये ही क्यों ना मिले'

# Singer KK Death: इस सिंगर के कहने पर मुंबई आए थे केके, पहले करते थे होटल में काम

# फैंस के मन में उठ रहा सवाल - कॉन्सर्ट के दौरान ऐसा क्या हुआ कि दुनिया को अलविदा कह गए सिंगर KK?

# अस्‍पताल पहुंचे KK के चेहरे और सिर पर थे चोट के निशान, पुलिस ने दर्ज किया 'असामान्य मौत' का मामला

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com