
अपनी मखमली आवाज के जादू से लोगो को एंटरटेंन करने वाले देश के मशहूर सिंगर केके (कृष्ण कुमार कुन्नथ) की मंगलवार को 53 साल की उम्र में अचानक निधन हो गया। वो कोलकाता के विवेकानंद कॉलेज में मंगलवार को कॉन्सर्ट के लिए पहुंचें थे। शो के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी और वह गिर गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टर इसे कार्डियक अरेस्ट से मौत का मामला मान रहे हैं, हालांकि मौत की असल वजह का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। उधर, पुलिस ने इस मामले में असामान्य मौत का केस दर्ज किया है। कहा जा रहा है कि इवेंट के दौरान केके तकलीफ में थे। लेकिन तकलीफ उनकी जान ले जाएगी ये किसी ने नहीं सोचा था।
He said “mai mar jaau yahin pe” and the shitty thing happened there. Can’t believe this
— Ankit Tiwari (@officiallyAnkit) June 1, 2022
Om shanti #kk #KKLIVE #kk #KKsinger #RIPKK #RIPKK #RIPLegend pic.twitter.com/PtcGW7IF9A
केके के कंसर्ट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। इनमें से एक वीडियो लोगों को काफी चौका रहा है। वीडियो में सिंगर रोमांटिक गाना आंखों में तेरी...गाना गा रहे हैं। गाते गाते वे ऑडियंस में बैठी लड़कियों की तरफ माइक कर उन्हें गाने को कहते हैं। फिर मस्ती भरे अंदाज में केके कहते हैं- हाय मर जाऊं यहीं पे। किसे पता था मजाक में कही गई ये बात अगले ही पल सच हो जाएगी।
बता दे, सिंगर केके की असामान्य मौत का कारण जानने के लिए उनका पोस्टमार्टम किया जाना है। सिंगर के परिवार से मंजूरी मिलने के बाद केके के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा है। सिंगर के चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से केके की मौत की वजह मालूम पड़ेगी।














