हथिनी की मौत से नाराज सेलेब्स; कपिल, श्रद्धा कपूर और दीया ने शुरू की न्याय की मुहिम

By: Pinki Thu, 04 June 2020 1:31:29

हथिनी की मौत से नाराज सेलेब्स; कपिल, श्रद्धा कपूर और दीया ने शुरू की न्याय की मुहिम

केरल में एक बेजुबान जानवर के साथ हुई घटना से इंसानियत एक बार फिर शर्मसार हुई। भूखी गर्भवती हथिनी को अनानास में पटाखा भरकर दिया गया और उसकी मौत हो गई। इस घटना पर अलग-अलग लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, सरकार की ओर से इस मामले में एक्शन का भरोसा दिया गया है। तो वहीं सोशल मीडिया पर इस मामले में काफी गुस्सा है, आम से लेकर खास तक हर कोई कड़ी कार्रवाई की अपील कर रहा है। वहीं कुछ लोग जानवरों को लेकर बने कानून को और ज्यादा सख्त करने की मांग कर रहे हैं। इस बीच कई बड़े स्टार्स ने आगे आकर इसके लिए मुहिम छेड़ दी है।

जानवरों से प्यार करने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इस घटना से बहुत आहत हैं। उन्होंने गर्भवती हथिनी को न्याय दिलवाने की मांग उठाई है। कपिल और श्रद्धा ने ट्विटर पर 5 लाख लोगों से एक याचिका को साइन करने की अपील की है। दोनों ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ये सही वक्त है जब इन बेजुबान जानवरों को भी न्याय मिले। इस याचिका पर लोग लगातार साइन कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक 4.84 लाख लोग इसे अपना समर्थन दे चुके हैं।

दीया मिर्जा ने तीन लाख लोगों से मांगा समर्थन

वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा ने भी इसी हथिनी के लिए एक और याचिक को साइन करने की अपील की है। इसमें उन्होंने इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों पर आपराधिक श्रेणी में मामला करने की मांग की है। इसमें उन्होंने 3 लाख लोगों का समर्थन मांगा है। खबर लिखे जाने तक इसमें भी 2.43 लाख लोग अपना समर्थन दे चुके हैं।

kapil sharma,action against animal cruelty,animal cruelty,pregnant elephant,elephant,maneka gandhi,anushka sharma,shraddha kapoor,randeep hooda ,श्रद्धा कपूर,गर्भवती हथिनी,कॉमेडियन कपिल शर्मा

क्रिकेटर रोहित शर्मा की ओर से इस मामले में ट्वीट किया गया है कि क्या इंसान कुछ सीख नहीं रहे हैं? केरल में एक हथिनी के साथ जो हुआ, वो किसी के साथ नहीं होना चाहिए। ये दिल तोड़ने वाला है।

कार्रवाई होनी चाहिए

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी इस मसले पर लिखा कि केरल की घटना ने हर किसी को अंदर तक झकझोर दिया है। हाथी भगवान गणेश का स्वरूप हैं, ऐसे में उनके साथ जिसने भी ऐसी हरकत की है उसपर कार्रवाई होनी चाहिए।

क्रूरता की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी इस मसले पर दुख व्यक्त किया। मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि केरल के पलक्कड में एक गर्भवती हथिनी को विस्फोटक भरा अनानास खिलाकर क्रूरतापूर्वक मारने की अति-दुःखद व निन्दनीय खबर स्वाभाविक तौर पर मीडिया की सुर्खियों में है। हाथी जैसे सहज व उपयोगी जानवर के साथ ऐसी क्रूरता की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है। सरकार दोषियों को सख्त सजा दे।

मेनका गांधी ने कहा ये हत्या है

भाजपा सांसद मेनका गांधी ने इसे हत्या करार दिया है। हथिनी की मौत के बारे में मेनका गांधी ने कहा, 'ये हत्या है, मल्लापुरम ऐसी घटनाओं के लिए कुख्यात है, यह देश का सबसे हिंसक राज्य है। उदाहरण के लिए यहां लोग सड़कों पर जहर फेंक देते हैं जिससे 300 से 400 पक्षी और कुत्ते एक साथ मर जाएं।'

kapil sharma,action against animal cruelty,animal cruelty,pregnant elephant,elephant,maneka gandhi,anushka sharma,shraddha kapoor,randeep hooda ,श्रद्धा कपूर,गर्भवती हथिनी,कॉमेडियन कपिल शर्मा

स्मृति ईरानी का राहुल पर निशाना

इस घटना के बाद सियासत भी गरमा गई है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने घटना पर रोष जताते हुए केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की भावनाओं से खिलवाड़ हुआ है। राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि राहुल से संवेदना की उम्मीद नहीं है। राहुल गांधी ने अमेठी में इंसानों की परवाह नहीं की तो केरल में जानवरों की क्या परवाह करेंगे।

कांग्रेस ने किया राहुल का बचाव

उधर, कांग्रेस ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें इस मामले पर बेवजह घेरा जा रहा है। केरल में जो हुआ वह बेहद अफसोसजनक है।

दोषियों पर होगी कार्रवाई- जावड़ेकर

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार ने केरल में हथिनी की मौत को गंभीरता से लिया है। हम सही तरीके से जांच करने और अपराधियों को पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। यह भारतीय संस्कृति नहीं है कि जानवरों को पटाखे खिलाकर मारो।

बता दें कि केरल के साइलेंट वैली फॉरेस्ट में एक गर्भवती जंगली हाथी मानव क्रूरता का शिकार हुई। जिसके बाद 27 मई को मलप्पुरम जिले में वेल्लियार नदी में हथिनी की मौत हो गई थी। हथिनी के मुंह में पटाखे से भरा अनानास फट गया था। इससे हथिनी के मसूड़े बुरी तरह फट गए और वह खा भी नहीं पा रही थी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com