‘हाउसफुल 4’ से कटा नाना का पत्ता तो अब इस रोल के लिए इन दो स्टार्स में से एक होगा फाइनल!

By: Priyanka Maheshwari Sun, 14 Oct 2018 11:53:25

‘हाउसफुल 4’ से कटा नाना का पत्ता तो अब इस रोल के लिए इन दो स्टार्स में से एक होगा फाइनल!

'हाउसफुल 4 Housefull 4' के निर्देशक साजिद खान Sajid Khan और नाना पाटेकर Nana Patekar पर #MeToo के तहत लगे यौन शोषण Sexual Harassment के आरोप के बाद फिल्म के प्रोडूसर साजिद नाडियाडवाला और अक्षय कुमार Akshay Kumar ने इन दोनों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है वही फिल्म की शूटिंग भी रोक दी गई है। लेकिन अब खबरे आ रही है कि फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है और इसका निर्देशन अब साजिद सामजी और फरहद सामजी की जोड़ी करने वाली है। वही बात की जाए नाना पाटेकर की तो वह इस फिल्म में गजल गायक का किरदार निभा रहे थे और अब फिल्म के निर्माता इस रोल का भी रिप्लेसमेंट जल्द से जल्द करना चाहते है। एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की माने तो नाना के बाहर होते ही अब इस रोल के लिए संजय दत्त Sanjay Dutt या फिर अनिल कपूर Anil Kapoor का नाम सामने आ रहा है। दिलचस्प बात यह है कि नाना से पहले इस रोल के लिए संजय का नाम ही सामने आ रहा था, लेकिन किसी वजह से बात नहीं बन पाई थी तो हो सकता है कि संजय इस फिल्म को ना ही करें। इस तरह से देखा जाए तो अनिल का पलड़ा ज्यादा भारी लग रहा है।

bollywood,housefull 4,Akshay Kumar,nana patekar,anil kapoor,sanjay dutt,sajid khan,metoo,metoo movement,metoo campaign ,बॉलीवुड,हाउसफुल 4,अक्षय कुमार,साजिद खान,अनिल कपूर,संजय दत्त

बता दें कि हाल ही में इस फिल्म की टीम जोधपुर से एक हिस्से की शूटिंग पूरी करके लौटी है और रिप्लेसमेंट के बाद हो सकता है कि 6 से 7 दिन तक फिल्म को रीशूट किया जाए। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन तले बन रही इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और बॉबी देओल नजर आने वाले है। वहीं इनके अपोजिट इस फिल्म में कियारा आडवाणी, पूजा हेगड़े और कृति सैनॉन नजर आने वाली है। ये फिल्म अगले साल दीवाली के मौके पर रिलीज होगी। फिलहाल तो देखना होगा कि इस फिल्म में नाना का रिप्लेसमेटं कौन हीरो करता है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com