लाखो दिलो पर राज़ करने वाले नहीं है किसी इंजीनियर से कम
By: Sandeep Gupta Tue, 23 May 2017 1:32:57
बॉलीवुड मे ऐसे कई स्टार्स है जो एक्टिंग के साथ मे अपनी पढाई मे भी आगे है। बी टाउन के कई ऐसे स्टार्स है जो शिक्षा के अलग अलग क्षेत्र से है पर फिर भी अपनी से एक्टिंग से सभी के दिलो पर राज कर है। हम आज कुछ ऐसे ही स्टार्स के बारे मे बात करेंगे,जो बी टाउन मे कदम रखने से पहले अपने बैग मे जिन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री रख ली थी। बी टाउन मे इंजीनियरिंग की डिग्री पाने वाले ये स्टार्स ने बॉलीवुड मे धमाल मचा रखा है।
1. सोनू सूद
बॉलीवुड हो या फिर साउथ इंडियन सिनेमा, सोनू सूद ऐसे शख्श है जिन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी जगह अपना जलवा बिखेरा है। सोनू सूद बॉलीवुड मे एक जाना पहचाना चेहरा बन चुके है। सोनू ने नागपुर के यशवंत चव्हान इंजीनियरिंग कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है। इन्होने इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की है।
2. सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत ने छोटे पर्दे से अपना एक्टिंग का सफर शुरू किया और अब बॉलीवुड मे सुशांत दर्शको का दिल जीतने मे कामयाब हो चुके है। महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक फिल्म से इन्होने अपने चाहने वालो की संख्या और बड़ा ली है। सुशांत ने दिल्ली के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से मेकेनिकल इंजीनियरिंग की पढाई की है। आपको सुशांत के बारे मे एक बात जानकर हैरानी होगी की साल 2013 मे AIEEE मे इन्होने 7वा रैंक हासिल की थी जिसके लिए इन्हें स्कालरशिप भी मिली थी।
3. अमीषा पटेल
कहो न प्यार से अपने कैरिएर को आगे ले जाने वाली अमीषा भी पढाई मे आगे थी। अपनी खूबसूरती से सबके दिलो पर राज करने वाली अमीषा पढाई के क्षेत्र मे हमेशा ही अपने को साबित किया है। इन्होने बी टाउन मे कदम रखने से पहले बोस्टन यूनिवर्सिटी से डिग्री ली है। ये बायोटेक की स्टूडेंट रही है।
4. शंकर महादेवन
सिंगिंग के क्षेत्र मे बड़ा नाम कमा चुके शंकर महादेवन भी पढाई मे आगे थे। इन्होने साल 1988 मे कंप्यूटर साइंस और सॉफ्टवेयर प्राप्त की है। ये नई मुंबई मे रामराव आदिक इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के स्टूडेंट रहे है। फिर इन्होने एक लीडिंग कंपनी मे सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के रूप मे काम भी किया है।
5. आर माधवन
तनु वेड्स मनु फेम माधवन बॉलीवुड के काफी अच्छे एक्टर माने जाते है। माधवन इंजीनियरिंग से डाक्टर बने है, इन्होने कोल्हापुर मे राजाराम कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक मे डिग्री ली है। इन सबके अलावा केनडा मे कल्चरल अम्बेसेडर के रूप मे भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके है। और एक्टिंग मे भी अपना नाम कमा चुके है।