लाखो दिलो पर राज़ करने वाले नहीं है किसी इंजीनियर से कम

By: Sandeep Gupta Tue, 23 May 2017 1:32:57

लाखो दिलो पर राज़ करने वाले नहीं है किसी इंजीनियर से कम

बॉलीवुड मे ऐसे कई स्टार्स है जो एक्टिंग के साथ मे अपनी पढाई मे भी आगे है। बी टाउन के कई ऐसे स्टार्स है जो शिक्षा के अलग अलग क्षेत्र से है पर फिर भी अपनी से एक्टिंग से सभी के दिलो पर राज कर है। हम आज कुछ ऐसे ही स्टार्स के बारे मे बात करेंगे,जो बी टाउन मे कदम रखने से पहले अपने बैग मे जिन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री रख ली थी। बी टाउन मे इंजीनियरिंग की डिग्री पाने वाले ये स्टार्स ने बॉलीवुड मे धमाल मचा रखा है।

1. सोनू सूद

sushant singh,r madhvan,amisha patel,sonu sood,shankar mahadevan,bollywood celeb who are toppers in studying,engineers actors,they are topper in engineering

बॉलीवुड हो या फिर साउथ इंडियन सिनेमा, सोनू सूद ऐसे शख्श है जिन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी जगह अपना जलवा बिखेरा है। सोनू सूद बॉलीवुड मे एक जाना पहचाना चेहरा बन चुके है। सोनू ने नागपुर के यशवंत चव्हान इंजीनियरिंग कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है। इन्होने इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की है।

2. सुशांत सिंह राजपूत

sushant singh,r madhvan,amisha patel,sonu sood,shankar mahadevan,bollywood celeb who are toppers in studying,engineers actors,they are topper in engineering

सुशांत ने छोटे पर्दे से अपना एक्टिंग का सफर शुरू किया और अब बॉलीवुड मे सुशांत दर्शको का दिल जीतने मे कामयाब हो चुके है। महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक फिल्म से इन्होने अपने चाहने वालो की संख्या और बड़ा ली है। सुशांत ने दिल्ली के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से मेकेनिकल इंजीनियरिंग की पढाई की है। आपको सुशांत के बारे मे एक बात जानकर हैरानी होगी की साल 2013 मे AIEEE मे इन्होने 7वा रैंक हासिल की थी जिसके लिए इन्हें स्कालरशिप भी मिली थी।

3. अमीषा पटेल

sushant singh,r madhvan,amisha patel,sonu sood,shankar mahadevan,bollywood celeb who are toppers in studying,engineers actors,they are topper in engineering

कहो न प्यार से अपने कैरिएर को आगे ले जाने वाली अमीषा भी पढाई मे आगे थी। अपनी खूबसूरती से सबके दिलो पर राज करने वाली अमीषा पढाई के क्षेत्र मे हमेशा ही अपने को साबित किया है। इन्होने बी टाउन मे कदम रखने से पहले बोस्टन यूनिवर्सिटी से डिग्री ली है। ये बायोटेक की स्टूडेंट रही है।

4. शंकर महादेवन

sushant singh,r madhvan,amisha patel,sonu sood,shankar mahadevan,bollywood celeb who are toppers in studying,engineers actors,they are topper in engineering

सिंगिंग के क्षेत्र मे बड़ा नाम कमा चुके शंकर महादेवन भी पढाई मे आगे थे। इन्होने साल 1988 मे कंप्यूटर साइंस और सॉफ्टवेयर प्राप्त की है। ये नई मुंबई मे रामराव आदिक इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के स्टूडेंट रहे है। फिर इन्होने एक लीडिंग कंपनी मे सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के रूप मे काम भी किया है।

5. आर माधवन

sushant singh,r madhvan,amisha patel,sonu sood,shankar mahadevan,bollywood celeb who are toppers in studying,engineers actors,they are topper in engineering

तनु वेड्स मनु फेम माधवन बॉलीवुड के काफी अच्छे एक्टर माने जाते है। माधवन इंजीनियरिंग से डाक्टर बने है, इन्होने कोल्हापुर मे राजाराम कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक मे डिग्री ली है। इन सबके अलावा केनडा मे कल्चरल अम्बेसेडर के रूप मे भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके है। और एक्टिंग मे भी अपना नाम कमा चुके है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com