
रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 में तान्या मित्तल (Tanya Mittal) शुरुआत से ही चर्चाओं के केंद्र में रही हैं। कभी अपने महंगे फैशन और हाई-एंड लाइफस्टाइल को लेकर और कभी अपने संघर्षों को लेकर—तान्या ने घर के भीतर कई बार ऐसी बातें कहीं, जिन पर साथी प्रतियोगी भी भरोसा नहीं कर पाए। कुछ लोग उन्हें चालाक बताते हैं, तो कुछ उन्हें केवल नाटक करने वाली कहते हैं। इसके बावजूद, तान्या ने हर परिस्थिति में खुद को मजबूत और स्पष्टवक्ता साबित किया है।
ज्योतिषी की भविष्यवाणी सुन भावुक हुईं तान्या
आने वाले एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया है कि बिग बॉस के घर में एक प्रसिद्ध ज्योतिषी की एंट्री होती है। घरवाले एक-एक कर उनसे अपने जीवन और भविष्य से जुड़े सवाल पूछते हैं। फरहाना जब उनसे अपने करियर की सफलता के बारे में पूछती हैं, तो ज्योतिषी साफ कहती हैं कि फरहाना अभी तक सफलता का असल मायना समझ ही नहीं पाई हैं। वहीं अमाल मलिक से वह कहती हैं कि उनका कोई और क्या बिगाड़ेगा—वह खुद ही अपने रास्ते की रुकावट बन जाते हैं।
जैसे ही तान्या मित्तल की बारी आती है, ज्योतिषी उनके अतीत से जुड़ा एक बेहद निजी सच सामने रखती हैं। वह कहती हैं कि तान्या की ऊर्जा देख कर लगता है कि उन्होंने जिंदगी में कई बार बदसलूकी, ताने और बुलीइंग का सामना किया है। यह सुनते ही तान्या की आंखें भर आती हैं और वह खुद को संभाल नहीं पातीं। ज्योतिषी उन्हें गले लगाती हैं, तो तान्या फूटकर रो पड़ती हैं। यह पल घर के अन्य सदस्यों को भी भावुक कर देता है।
Dr. Jay Madaan abt Tanya ❤️@Jaimadaan_ thank you mam for wholesome hug to our Tanya✨much needed❤️#BiggBoss19 #TanyaMittal @itanyamittal pic.twitter.com/WRmKgHYTQM
— Akshat Rajput (@im_akshat2119) November 15, 2025
वीकेंड का वार: रोहित शेट्टी की तारीफें और फटकार
इस सप्ताह के एपिसोड में रोहित शेट्टी भी घरवालों से मुखातिब होते हैं। वह जहां एक ओर कुछ कंटेस्टेंट्स की खूबियां बताते हैं, वहीं उनकी गलतियों पर भी उन्हें सख्त फटकार लगाते हैं। रोहित फरहाना भट्ट को एक स्ट्रॉन्ग और इंडिपेंडेंट खिलाड़ी बताते हैं, जिनकी गेम प्लानिंग सबसे अलग है।
रविवार के एपिसोड में प्रणित मोरे अपने स्टैंड-अप कॉमेडी एक्ट से सभी को हंसाने वाले हैं। इसके साथ ही इस हफ्ते के एलिमिनेशन को लेकर भी बड़ा ऐलान होगा। दिलचस्प बात यह है कि भले ही घर के सभी सदस्य नॉमिनेटेड हैं, लेकिन इस सप्ताह किसी भी कंटेस्टेंट को बाहर नहीं किया जाएगा।














