
‘बिग बॉस 19’ के घर में हर दिन कुछ न कुछ नया ड्रामा और ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। इस बार का ‘वीकेंड का वार’ भी काफी धमाकेदार होने वाला है, जिसमें सलमान खान तान्या मित्तल और नीलम गिरी की जमकर क्लास लेते नजर आएंगे। लेकिन इसी बीच शो से जुड़ी एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है — घर के नए कैप्टन प्रणित मोरे अचानक शो से बाहर हो गए हैं, जिससे फैंस को तगड़ा झटका लगा है।
स्वास्थ्य कारणों से शो से बाहर हुए प्रणित
‘सास बहू और साज़िश’ की रिपोर्ट के अनुसार, कैप्टन प्रणित मोरे को घर से बेघर कर दिया गया है, लेकिन यह कोई नियमित एविक्शन नहीं है। बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें घर से बाहर लाया गया है। वहीं, ‘बिग बॉस तक’ की जानकारी के मुताबिक, प्रणित को एक सीक्रेट रूम में शिफ्ट किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। खबर है कि प्रणित डेंगू से पीड़ित हैं। दिलचस्प बात यह है कि घर के अन्य सदस्यों को अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
नॉमिनेशन लिस्ट में बड़ा बदलाव
‘बिग बॉस 19’ अब अपने 10वें हफ्ते में पहुंच चुका है और इस बार घर से बेघर होने के लिए अशनूर कौर, अभिषेक बजाज और मृदुल तिवारी को छोड़कर सभी सदस्य नॉमिनेटेड हैं। हालांकि, प्रणित के शो से बाहर जाने के बाद इस हफ्ते का एविक्शन रद्द भी किया जा सकता है। फैंस अब बेसब्री से यह देखने का इंतजार कर रहे हैं कि शो में आगे क्या ट्विस्ट आता है।
सलमान खान ने लगाई मृदुल तिवारी की क्लास
इस हफ्ते के ‘वीकेंड का वार’ के कई प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। एक प्रोमो में सलमान खान मृदुल तिवारी को जमकर फटकार लगाते दिखाई दिए। दरअसल, मृदुल ने घर के नियम तोड़ने के बावजूद अशनूर और अभिषेक को नॉमिनेशन से बचा लिया था, जिस पर सलमान ने उन्हें फटकार लगाई।
तान्या और नीलम पर सलमान का गुस्सा
इतना ही नहीं, सलमान खान ने अशनूर को बॉडी शेम करने को लेकर तान्या मित्तल और नीलम गिरी को भी फटकार लगाई। सलमान का यह सख्त रुख देखकर दर्शकों ने भी राहत की सांस ली और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की।














