
बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) से मिड-वीक एविक्शन के बाद मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari) की नाराजगी साफ नजर आ रही है। एविक्शन के बाद मृदुल ने घर के बाहर आकर शो के अंदर की कई बातें साझा कीं और दर्शकों को अंदर की राजनीति के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि किस कंटेस्टेंट के साथ उनके रिश्ते कैसे थे और किन लोगों की रणनीति उन्हें टॉक्सिक लगी।
अमाल मलिक से थी दोस्ती या धोखा?
मृदुल ने घर में सबसे टॉक्सिक कंटेस्टेंट के बारे में कहा कि फरहाना लगातार दिक्कतें खड़ी करती हैं। उनका गेम प्लान साफ है – घर में लड़ाई और विवाद के जरिए लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचना। वहीं, मृदुल ने अमाल मलिक को 'दोगला' बताया।
फरहाना ने बना ली थी लड़ाई हथियार
मृदुल ने आगे कहा, "फरहाना मुझे समझ में नहीं आती और काफी टॉक्सिक भी लगती हैं। उनका काम लड़ाई से शुरू करना और लड़ाई पर खत्म करना है। अगर लगता है कि मेरी तरफ से कोई कमी थी, तो ऐसा नहीं है। मैंने पहले ही अपना ज्यादातर पक्ष दिखा दिया था और इसी में संतुष्ट हूं। फरहाना ने इस पैटर्न को लगातार दोहराया।"
फरहाना की रणनीति पर मृदुल की राय
मृदुल ने फरहाना की रणनीति को स्पष्ट करते हुए कहा कि लड़ाई के दौरान सारे कैमरे उनके ऊपर होते हैं और उन्हें अटेंशन मिलता है। वह अपने काम में कोई पवित्रता नहीं दिखाती, इसलिए मृदुल ने उन्हें टॉक्सिक बताया। उन्होंने याद दिलाया कि पहले दिन काम बांटे जाने पर उन्हें और अमाल को एक साथ काम सौंपा गया था, जिससे उनके बीच दोस्ती हो गई।
अमाल मलिक को बताया 'दोगला'
मृदुल ने कहा, "मेरी और अमाल की दोस्ती एकतरफा थी। मैं उसे भाई मानता था, इसलिए कभी उसे नॉमिनेट नहीं किया। मैंने कहा था कि अगर वह मुझे भाई कहेगा, तो मैं वैसा ही रहूंगा। लेकिन जब मौका मिला, उसने मुझे तुरंत नॉमिनेट कर दिया।" मृदुल ने यह बात पानी पूरी वाले टास्क को याद करते हुए कही और इस पर नाराजगी जताते हुए अमाल को 'दोगला' बताया।














