
बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। महज़ तीन हफ्ते बचे हैं और इसी बीच कंटेस्टेंट्स के लिए सबसे बहुप्रतीक्षित समय आ रहा है—फैमिली वीक। घरवाले कई हफ्तों बाद अपने प्रियजनों से मिलने वाले हैं, जिससे घर का माहौल भावुक, मज़ेदार और कई ट्विस्ट से भरा होने वाला है। आइए जानते हैं इस खास हफ्ते में किसके घर से कौन बिग बॉस के घर में कदम रखने वाला है।
फैमिली वीक कब शुरू होगा?
बिग बॉस 19 की अपडेट देने वाले मशहूर पेज ‘BB Tak’ के अनुसार, अगले हफ्ते से फैमिली वीक की शुरुआत हो जाएगी। वर्तमान में शो में मौजूद टॉप 9 कंटेस्टेंट्स के घरवालों को तीन अलग-अलग बैच में बुलाया जाएगा। हर बैच के परिवारजन तीन दिन तक घर में रहकर अपने-अपने कंटेस्टेंट को सपोर्ट करेंगे।
इस दौरान मेकर्स की ओर से कुछ चौंकाने वाले ट्विस्ट आने की पूरी संभावना है। माना जा रहा है कि परिवार वालों को किसी कंटेस्टेंट को बचाने, नामांकन में बदलाव करने या एलिमिनेशन पर असर डालने जैसी शक्तियाँ भी दी जा सकती हैं। हालांकि क्या होगा यह पूरी तरह रहस्य में रखा गया है।
किस कंटेस्टेंट के लिए कौन आएगा घर में?
फैंस के बीच सबसे ज्यादा चर्चा इस सवाल को लेकर है कि आखिर कौन सा परिवारजन किसे सपोर्ट करने घर में आएगा। ‘बिग बॉस खबरी’ के अनुसार, फैमिली वीक में आने वाले मेहमानों की लिस्ट इस प्रकार है—
शहबाज़ के लिए उनकी बहन शहनाज़
मालती चहर के लिए उनके भाई और क्रिकेटर दीपक चहर
फरहाना अशनूर के लिए उनके भाई रोहन मेहरा
कुनिका के लिए उनका बेटा अयान
प्रणीत मोरे के लिए उनके भाई
तान्या मित्तल के लिए उनके भाई
फरहाना भट्ट के लिए उनकी मां
अमाल मलिक के लिए उनकी पत्नी आकांक्षा
इन रिश्तेदारों की एंट्री से घर में कई भावनात्मक और मनोरंजक पल देखने को मिलेंगे। कुछ मुलाकातें दिल छू लेने वाली होंगी, जबकि कुछ बातचीत से घर का माहौल और भी गरम होने की संभावना है।
वीकेंड का वार: रोहित शेट्टी की धमाकेदार होस्टिंग
इस हफ्ते का Weekend Ka Vaar एक खास मोड़ लेकर आया है। सलमान खान की जगह इस बार रोहित शेट्टी शो होस्ट कर रहे हैं।
शनिवार के एपिसोड में रोहित ने अशनूर कौर, मालती चहर और प्रणीत मोरे को जोरदार रियलिटी चेक दिया। वहीं फरहाना भट्ट को उनकी भाषा पर संयम रखने की सलाह भी दी।
रविवार का एपिसोड भी रोहित शेट्टी के नेतृत्व में ही प्रसारित होगा, जिससे दर्शकों को एक अलग अंदाज़ देखने को मिलेगा।
फिनाले कब होगा?
काफी दिनों से चर्चा थी कि इस बार फिनाले को आगे बढ़ाया जा सकता है, लेकिन ताज़ा जानकारी के अनुसार ऐसा नहीं है।
बिग बॉस 19 का फिनाले दिसंबर में ही होगा और 7 दिसंबर 2025 को शो अपना विजेता घोषित कर देगा।
बता दें, यह सीजन 24 अगस्त से जियो सिनेमा और कलर्स टीवी पर प्रसारित हो रहा है और शुरुआत से ही दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है।














