कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टेन कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में नजर आने वाले हैं, जिसकी शूटिंग भी हो गई है। एमसी स्टेन मशहूर यू-ट्यूबर भुवन बाम के साथ नजर आने वाले हैं, जिसमें स्टेन अपने रैप का कमाल कर दिखाएंगे। कपिल शर्मा के शो से एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एमसी स्टेन (MC Stan) धांसू रैप करते दिख रहे हैं। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेन स्टेज पर खड़े होकर अपना हिट सॉन्ग हस्ती का बस्ती गा रहे हैं और कपिल शर्मा खूब डांस कर रहे हैं। दूसरी तरफ ऑडियंस दिखाई तो नहीं दे रही। लेकिन वीडियो में सबका शोर आ रहा है, जिससे साफ है कि स्टेन के रैप पर हर कोई झूम रहा है। इस वीडियो को स्टेन के फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
Kya bolti public? Haq se! #MCStan and #KapilSharma together. pic.twitter.com/JAmTSQO6E3
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) February 27, 2023
बता दें कि बिग बॉस 16 के बाद एमसी स्टेन इंडिया टूर के लिए निकलने वाले हैं। इस टूर में वह देश के कुछ शहरों में अपना कॉन्सर्ट करेंगे। इसकी शुरुआत पुणे से होगी। स्टेन का पहला कॉन्सर्ट 3 मार्च 2023 होगा। एमसी स्टेन हैदराबाद, इंदौर, मुंबई और दिल्ली समेत कई शहरों में जाएंगे। स्टेन का यह टूर 7 मई 2023 को खत्म होगा।