- Hindi News/
- Entertainment/
- Entertainment Bhojpuri Actress Monalisa Bold Look Viral On Instagram 177639
दो चोटी और चश्मा पहने समंदर किनारे Monalisa ने दिखाया अपना बोल्ड अंदाज, तस्वीरें देख टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने कही ये बात
By: Pinki Sat, 28 Aug 2021 1:46 PM
भोजपुरी की हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) उर्फ अंतरा बिस्वास (Antara Biswas) अपनी पति के साथ मालदीव में छुट्टियाँ बिता कर वापस लौट आई है। लेकिन, वो अभी वहां पर बिताए हुए दिनों को भुला नहीं पा रही हैं और फैंस के लिए इंस्टाग्राम (Monalisa instagram) पर अपनी खूब सारी फोटोज शेयर कर रही हैं। ऐसे में अब उन्होंने अपनी कुछ और तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वो चिल करते हुए समंदर किनारे बैठे बोल्ड लुक में पोज देते हुए नजर आ रही हैं। मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर शॉर्ट स्काई ब्लू ड्रेस में कई सारी तस्वीरें शेयर की है। समंदर किनारे बैठी मोनालिसा का लुक (Monalisa new Look) अलग ही दिख रहा है। इसमें वो दो चोटी और चश्मा पहने बेहद प्यारी लग रही हैं। इन फोटोज में वो अपना क्लीवेज फ्लॉन्ट कर रही हैं।
मोनालिसा की इन तस्वीरों पर फैन्स ही नहीं कई टीवी कलाकार भी कमेंट कर रहे है। टीवी सीरियल 'देवों के देव महादेव' (Devo ke Dev Mahadev) में पार्वती का रोल प्ले करने वाली पूजा बनर्जी को मोनालिसा की हॉट फोटोज देख जलन होने लगी हैं।
उन्होंने कमेंट में लिखा भी है, 'मुझे जलाना बंद करो'। इस पर एक्ट्रेस ने हार्ट और स्माइली भेजकर जवाब दिया है। मोनालिसा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। यहां पर उनके चार मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
ये भी पढ़े :
# मोनालिसा ने पति विक्रांत संग मालदीव में बिताई छुट्टियाँ, शेयर की अपनी बिकिनी फोटोज