
सोशल मीडिया पर इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। यूजर्स हर दिन नए और क्रिएटिव कंटेंट के जरिए ट्रेंड्स सेट कर रहे हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड के अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर का एक एआई वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें दो नन्हे बच्चे फोन पर बातचीत करते नजर आ रहे हैं। वीडियो ने फैंस का दिल जीत लिया है और इसे खूब पसंद किया जा रहा है।
एआई वीडियो में नन्हे बच्चे
अनुपम खेर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर यह मजेदार एआई वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में दो छोटे बच्चे फोन पर बातें कर रहे हैं, लेकिन मजेदार पहलू यह है कि ये बच्चे 1998 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के आइकॉनिक किरदार मिस्टर मल्होत्रा और मिस ब्रिगेंजा की भूमिका में हैं।
एआई तकनीक की मदद से बच्चों के चेहरे और आवाज़ों को इस कदर एडिट किया गया है कि वे बिलकुल असली लगते हैं। वीडियो में वह प्रसिद्ध फोन कॉल वाला सीन रीक्रिएट किया गया है, जिसमें दोनों किरदार मजाकिया अंदाज में बातचीत करते हैं।
अनुपम खेर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "किसी ने मुझे ये प्यारा और मजेदार वर्जन भेजा है, मिस्टर मल्होत्रा और मिस ब्रिगेंजा की मशहूर फोन वाली बातचीत का। करण जौहर की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' से। देखो और खूब हंसो।"
फैंस की प्रतिक्रिया
वीडियो को देखने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर अलग-अलग कमेंट्स किए। कुछ ने लिखा “Too cute!”, तो कुछ ने कमेंट किया “AI का कमाल है।” इस वीडियो ने न केवल फैंस को हंसाया, बल्कि उन्हें 90 के दशक की यादों में भी डुबो दिया।
फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’
साल 1998 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ आज भी बॉलीवुड की क्लासिक रोमांटिक फिल्म मानी जाती है। शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी की मुख्य भूमिकाओं ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी। फिल्म के गाने और किरदार आज भी दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं।
अनुपम खेर और अर्चना पूरन सिंह का किरदार
फिल्म के मुख्य सितारों के अलावा अनुपम खेर का मिस्टर मल्होत्रा और अर्चना पूरन सिंह का मिस ब्रिगेंजा का किरदार आज भी लोगों को उतना ही पसंद है। इनके मशहूर क्लिप्स सोशल मीडिया पर समय-समय पर वायरल होते रहते हैं और फैंस उन्हें एन्जॉय करते हैं।














