अमिताभ बच्चन का बर्थडे सेलिब्रेशन: बेटे जुनैद खान के साथ KBC 16 के सेट पर पहुंचे आमिर खान
By: Rajesh Bhagtani Sat, 28 Sept 2024 7:40:21
कौन बनेगा करोड़पति 16: महानायक अमिताभ बच्चन का रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 इस समय चर्चा में है। सीजन का पहला करोड़पति मिलने के बाद मेकर्स आने वाले एपिसोड में बॉलीवुड कलाकारों का स्वागत करने वाले हैं। शो में अगले मेहमान कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और उनके बेटे जुनैद खान हैं। ये दोनों बिग बी के जन्मदिन के मौके पर केबीसी 16 के मंच पर कुछ खास करने वाले हैं।
बता दें कि बिग बी 11 अक्टूबर को अपना 82वां जन्मदिन मनाएंगे। उस रात प्रसारित होने वाले एपिसोड की शूटिंग अभी चल रही है। अमिताभ के जन्मदिन के खास एपिसोड 'महानायक का जन्मोत्सव' के मौके पर अभिनेता आमिर खान और उनके बेटे जुनैद खान एक साथ हिस्सा लेने वाले हैं और कौन बनेगा करोड़पति 16 के मंच पर दिग्गज अभिनेता के साथ शामिल होंगे। इतना ही नहीं बिग बी को दोनों की तरफ से सरप्राइज गिफ्ट भी मिल सकता है।
हाल ही में नेटफ्लिक्स की फिल्म महाराज से फैंस का दिल जीतने वाले जुनैद ने बतौर एक्टर अपनी छाप छोड़ी है और अब वो अपने पिता आमिर खान के साथ कौन बनेगा करोड़पति 16 के मंच पर अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। शनिवार को सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर केबीसी 16 का लेटेस्ट प्रोमो वीडियो शेयर किया है।
वीडियो में आमिर और जुनैद एक साथ केबीसी के सेट पर एंट्री करते नजर आ रहे हैं। आमिर वीडियो में कहते हैं, 'अमित जी को पता नहीं चलना चाहिए कि हम आज शो में हैं।' ये एपिसोड 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन के बर्थडे स्पेशल के तौर पर टेलीकास्ट किया जाएगा। बता दें कि आमिर इससे पहले भी कई बार केबीसी शो में आ चुके हैं।
Mahanayak ke janmutsav mein hoga kuch khaas!
— sonytv (@SonyTV) September 28, 2024
Dekhiye #KaunBanegaCrorepati, Mahanyak Ka Janmutsav Special, 11 October raat 9 baje sirf #SonyEntertainmentTelevision par.#AamirKhan #JunaidKhan #KBConSonyTV #KBC16 #KBC2024 #SonyTVShow pic.twitter.com/90t0DL8Rwl
चंद्र प्रकाश बने पहले करोड़पति
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 का आधा सफर लगभग खत्म हो चुका है और हाल ही में शो को अपना पहला करोड़पति मिल गया है। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के रहने वाले चंद्र प्रकाश ने 1 करोड़ रुपये की धनराशि जीत ली है और 7 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब देने से
पहले ही खेल छोड़ दिया।